प्रयागराज (ब्यूरो)। आईपीडीएस के तहत प्रथम चरण में कुल 15 किमी एलटी केबिल बिछाए जाने का लक्ष्य था। इसमें करेली, चौक मोहम्मद अली पार्क एरिया को शामिल किया गया था। करेली व चौक इलाके में दस किमी में खंभों पर लगे बिजली के तार हटा दिए गये थे। लेकिन वहीं कुछ काम अब भी अधूरा पड़ा है। इसके बाद कटरा एरिया का पांच किलोमीटर का एरिया कवर किया गया था। विभाग ने इससे कटिया मारकर बिजली जलाने की परंपरा रोकने की लक्ष्य से काम करवाया था। इसके लिए विभाग द्वारा बनाकर एक प्रस्ताव भेजा गया था। बजट मिलने के बाद खत्म होने पर काम पर ब्रेक लग गया था। जिसके चलते इन एरिया में भी काम पूरा नही हो पाया।
छह-छह मीटर पर लगाता है बॉक्स
करेली, चौक व कटरा में अंडरग्राउंड एलटी केबिल बिछाने के बाद छह-छह मीटर पर केबिल के बॉक्स लगाये गए थे। बॉक्स लगाने के लिए सड़क की खोदाई करनी पड़ी थी। इसके लिए अफसरों ने नगर निगम से एनओसी भी लिया था। बॉक्स की केबिल का सीधा लिंक उपभोक्ताओं के मीटर से जोड़ा गया। इसी तरह से अब दूसरे फेज में काम किया जाएगा। जहां विभाग के अफसरों ने लाइनलॉस वाले एरिया चुना है। सूत्रों की माने तो करेली का करेलाबाग, जीटीबी नगर, बमरौली और कटरा का कुछ एरिया शामिल है। लेकिन इस बार यह काम विद्युत विकास योजना 'आईपीडीएसÓ के तहत नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के तहत होगा।
हाई लाइट
- अद्र्धकुंभ से पहले कुछ एरिया में हुआ था काम
- एबीडी एरिया की लाइनें अंडरग्राउंड कराने के लिए चल रहा मंथन
मांगी जा रही लाइनलॉस एरिया की लिस्ट
- विद्युत नगरीय वितरण खंड रामबाग
- विद्युत नगरीय वितरण खंड नैनी
- विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल
- विद्युत नगरीय वितरण खंड बमरौली
- विद्युत नगरीय वितरण खंड टैगोर टाउन
अब जो भी बिजली लाइनें अंडरग्राउंड होगी। यह सब काम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जाएगा। जिस एरिया में लाइनलॉस की समस्या आ रही है। उन एरिया का चार्ट बनाया जा रहा है। ताकि चुनाव बाद प्रस्ताव भेजा जा सके।
आरके सिंह, सीनियर इंजीनियर