प्रयागराज ब्यूरो । पंडित राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र एवम प्रशस्तिपत्र कैबिनेट मन्त्री नंद गोपाल नंदी ने प्रदान किया गया। सभी छात्र छात्राओं में इस अवसर में बहुत उत्साह देखा गया। प्रमाणपत्र प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। साथ ही छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मिनिस्टर नंदी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवम उन्हें मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि प्रधानमंत्री का प्रमाणपत्र सदैव उन्हें प्रेरणा देता रहेगा जिससे वे भविष्य में और बेहतर कर सकेंगे। साथ मंत्री ने विद्यालय एवम विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ एवम समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। जिनके प्रयासों से छात्र छात्राएं इतना बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने उपस्थितसभी लोगो को प्रदेश सरकार अधिक से अधिक वृक्षारोपण की नीति से अवगत कराया एवम बताया कि वृक्षारोपण को नियमित जीवन का हिस्सा बनाये एवम हर किसी अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधतंत्र के पदाधिकारी आकाश मिश्र एवम सुभाष मिश्र प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ,सुशील सिंह जितेंद्र पांडेय दिलीप द्विवेदी विकास सिंह राम चन्द्र तिवारी जऱीन अलीम चेतना चौहान सरोजनी त्रिवेदी समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक बलराम त्रिपाठी सुनील शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।