- एक से अधिक विषयों में आवेदन करने वालों को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजना होगा डिटेल

- ईमेल के जरिए अभ्यर्थी आयोग को भेज सकेंगे अपने विषयों की जानकारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों का अपनी डिटेल आयोग को भेजनी होगी। ये व्यवस्था उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से आयोजित हो रही लिखित परीक्षा के लिए एक से अधिक विषयों अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए की गई है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने विषयों की डिटेल आयोग को ईमेल contact@uphesc.org पर उपलब्ध करा दे। विषयों का डिटेल भेजने की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होगी समय सारिणी

एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर लिखित परीक्षा 5 चरणों में आयोजित होनी है। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि विषयवार समय सारिणी अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए आवेदन की डिटेल आने के बाद तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्योकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों से उनके विषयों की डिटेल मिलने के बाद उसके अनुसार समय सारिणी तैयार करायी जाएगी। जिससे अभ्यर्थियों को एक दिन में दो विषयों की परीक्षा ना देनी पड़े। ऐसे में 31 जुलाई तक अभ्यर्थियों से उनके विषयों की डिटेल मिलने के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 47 विषयों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे। जिसके लिए 30 अक्टूबर से लिखित परीक्षा का आयोजन होना है। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 6 नवम्बर, 14 नवम्बर, 28 नवम्बर और 12 दिसंबर को आयोजित होगी।

- एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से डिटेल मांगी गई है। 31 जुलाई तक अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए डिटेल आयोग को भेजनी होगी।

वंदना त्रिपाठी, सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग