प्रयागराज ब्यूरो । गोविंदपुर में निर्माणाधीन अलकनंदा अपार्टमेंट को लेकर हो रही देरी से खरीदारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। फ्लैट का कब्जा लेने के लिए वह लगातार पीडीए से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई फायदा नही हो रहा है। रविवार को खरीदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि मानवाधिकार आयोग और रेरा की ओर से दखल किए जाने के बाद भी पीडीए की कार्यप्रणाली में सुधार नही आ रहा है। विभाग की ओर से लेटलतीफी जारी है।

एक माह बाद भी प्रगति कम

अलकनंदा अपार्टमेंट आवंटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह और सचिव धीरज कुमार ने बताया कि एक माह पहले हमने अपार्टमेंट की प्रगति का निरीक्षण किया था, इसके बाद रविवार को फिर से हमने जायजा लिया। एक माह के भीतर महज दस फीसदी काम हुआ है। जबकि 25 अप्रैल तक 20 फ्लैट बनाकर पजेशन देने के लिए कहा गया था। अब पीडीए ने रेरा को 30 अप्रैल तक फ्लैट पूरा होने का आश्वासन दिया है लेकिन यह भी पूरा होता नही दिख रहा है। बता दें कि एक माह पहले हुए निरीक्षण में बाउंड्री वाल, सीवर व पानी की पाइप लाइन, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, नलकूप पंप हाउस का निर्माण 75 फीसदी, आंतरिक सड़कों व पथवेज का निर्माण शून्य, स्ट्रीट लाइट का कार्य 25 फीसदी, वाहय सड़क सुधार व चौड़ीकरण का कार्य शून्य, 400 केवीए के दो ट्रांसफारमर की स्थापना 40 फीसदी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का काम महज पचास फीसदी ही पाया गया था।

दो वर्ष मे ंपूरा होना था काम

गोविंदपुर के अलकनंदा अपार्टमेंट में कुल 140 फ्लैट बनने हैं। इसका निर्माण 2014 तक पूरा हो जाना चाहिए था। इसी उम्मीद के साथ सभी लोगों ने बैंक से कर्ज लेकर फ्लैट की कीमत अदा कर दी। लेकिन पीडीए ने नियम के विपरीत काम कर रहा है और आज तक निर्माण नहीं पूरा हुआ। इस मामले में मानवाधिकार आयोग और रेरा ने भी दखल दिया है लेकिन पीडीए द्वारा काम पूरा नही कराया जा सका है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कब्जा पाने केलिए हमारा संघर्ष जारी है। हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर प्रभात कुमार मिश्रा, संदीप भारतीय, अनिल आजाद, विभा मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हम लोगों ने एक माह पहले अपार्टमेंट का निरीक्षण किया था। उस समय की प्रगति और रविवार को हुए निरीक्षण की प्रगति में महज दस फीसदी का अंतर है। इससे आवंटियों में आक्रोश बढ़ रहा है। हम अपना कब्जा पाने के लिए ऐसे ही विरोध दर्ज कराते रहेंगे।

आदित्य कुमार सिंह, अध्यक्ष, अलकनंदा अपार्टमेंट आवंटी संघर्ष समिति

प्रयागराज विकास प्राधिकरण से मै हाल ही में जुड़ा हूं। ऐसे में अलकनंदा अपार्टमेंट के सम्बंध में अधिक जानकारी नहीं है। लेकिन प्रयास यही है कि फ्लैटों का निर्माण जल्द पूरा हो जाए। इसी सप्ताह मौके पर जाकर कार्य की प्रगति देखूंगा।

नीरज कुमार गुप्ता, चीफ इंजीनियर पीडीए