प्रयागराज ब्यूरो । इस साल 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराने की कोशिशें शुरू हो गईं। इसके तहत सोमवार से तमाम पोस्ट आफिसों में तिरंगा झंडा उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इतना ही नही, यह तिरंगा ऑनलाइन भी बुक कराया जा सकेगा। जिसे डाक विभाग महज चौबीस घंटे के भीतर घर पहुंचाएगा। बता दें कि मार्केट में अभी से झंडे का रेट आसमान में पहुंच गया है। साधारण आकार का झंडा भी 40 से 60 रुपए में बिक रहा है।
25 रुपए में बिकेगा तिरंगा
सरकार की मंशा है कि 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा लहराए। इसके लिए डाक विभाग को झंडा बेचने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां पर महज 25 रुपए में एक तिरंगा मिल जाएगा। इसकी बिक्री सोमवार से शुरू हो जाएगी। विभाग ने कुल तीन काउंटर तिरंगा बिक्री के लिए बनाया है। यह तिरंगा 2 मीटर चौड़ा और तीन मीटर लंबा होगा। सरकार इस बार झंडे की सप्लाई सीधे दिल्ली से करा रही है। अभी तक डाक विभाग के पास दस हजार झंडे पहुंचे हैं।
यहां यहां मिलेगा झंडा
सोमवार से तिरंगा बीस अलग अलग पोस्ट आफिस में मिलेगा। इनमें हेड पोस्ट आफिस समेत धूमनगंज, सूबेदारगंज, बमरौली, महगांव, मनौरी, सिटी, चायल, चरवा, भारतगंज, करछना, मेजा, मेजा रोड, सिरसा, खाई, भरवारी, मंझनपुर, सिराथू, सराय अकिल, पश्चिम सरीरा और दारानगर के पोस्ट आफिस से बिक्री की जाएगी। डाक विभाग का कहना है कि ऑनलाइन बिक्री के लिए तिरंगे को ई पोस्ट फोल्डर से बुक कराना होगा। यहां पर कीमत का भुगतान डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा। शनिवार को पोर्टल पर सुबह से झंडे के बुकिंग की विंडो ओपन कर दी गई थी लेकिन शाम तक एक भी बुकिंग नही आ सकी थी।
बाजार से सस्ता है डाक विभाग
इस समय चौक में तिरंगे झंडे की कीमत आसमान छू रही है। दो फिट चौड़े और तीन फिट लंबे झंडे की कीमत 40 से 60 रुपए के बीच है। जैसे जैसे 15 अगस्त का समय नजदीक आएगा, तब तक तिरंगे की कीमत सौ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके मुकाबले डाक विभाग में तिरंगे का रेट काफी कम है। पिछले साल डाक विभाग ने आनलाइन और आफलाइन मिलाकर 50 हजार झंडों की बिक्री की थी। इस केजरिए लाखों रुपए की कमाई भी की गई थी। इस बार भी लाइन झंडा घर तक पहुंचने का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही लगेगा।
ऑनलाइन बिक्री की सुविधा शनिवार सुबह से दे दी गई थी। जबकि आफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू होगी। एक तिरंगे की कीमत 25 रुपए निर्धारित की गई है। अन्य बीस डाकघरों में भी तिरंगा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
राजेश श्रीवास्तव, हेड पोस्ट मास्टर, एचपीओ प्रयागराज