प्रयागराज ब्यूरो ।यह पहली दीवाली होगी जब सरकार ने हालमार्क वाले सोने की बिक्री को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए पब्लिक को भी इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि उन्हें दाम के मुताबिक शुद्ध सोना ही मिले। इसके लिए उन्हें सोने के आभूषण पर हालमार्क मुहर और छह अंक वाले एचयूआईडी की पहचान करनी होगी। खुद इंडियन बुलियन एसोसिएशन ने इस बात के लिए ग्राहकों को इस त्योहार पर जागरुक रहने की अपील की है।
आगे चलकर होगी परेशानी
दीवाली के त्योहार पर लोग सोने और चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं। इसका कारण घर में सुख और समृद्धि का आना माना जाता है। इस त्योहार पर सोना खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। ज्वैलर्स से सोना लेते समय उसमें हालमार्किंग जरूर देखनी होगी। यही एक प्रकार की मुहर होती है और इससे सोने की शुद्धता की जांच प्रमाणित होती है। इसके साथ ही छह अंक का हालमार्क यूनिक आइडेटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर भी ज्वैलरी पर होना जरूरी है।
इन बातों का रखिए ख्याल
सोने की खरीद करने के दौरान सामने से आए लोक लुभावन आफर या वादों से बचना जरूरी है।
विश्वसनीय ब्रांड या ज्वैलर्स से सोना खरीदें, कैशबैक और गिफ्ट आफर की असलियत भी जान लें।
दीवाली पर साइबर अपराधी सक्रिय हैं। वह ईमेल और मैसेज पर लिंक भेजकर लालच देते हैं। इससे जरूर बचें।
सोने की खरीद पर बिल जरूर लें। गहनों पर बीआईएस का तिकोना मार्क होना चाहिए। पीछे की ओर छह डिजिट का एचयूआईडी कोड भी अनिवार्य है।
सोने की खरीद से पहले इसका भाव जरूर पता कर लें। इंडियन बुलियन एसोसिएशन की वेबसाइट पर 24, 22, 20 और 18 कैरेट के रेट दिख जाते हैं।
सोने की कीमत के अलावा गहनो की मेकिंग पर मेकिंग चार्ज लिया जाता है। इसे आप कम या ज्यादा भी करवा सकते हैं। यह पूरी तरह से नेगोशिएबल होता है।
इस बार दीवाली पर गहने खरीदने के दौरान देखना होगा कि हालमार्किंग और एचयूआईडी कोड है कि नही, अगर गहने पर मुहर नही है तो इसे खरीदने से बचना चाहिए।
शिप्रा टंडन, गृहणी
केंद्र सरकार ने तो हालमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। पब्लिक को भी इसके बारे में लगभग पता है लेकिन ग्रामीण एरिया में जागरुकता की कमी है। वहां पर सोने की बिक्री पर ध्यान देना होगा।
अंकिता चड्ढा, गृहणी
दीवाली पर सोने का करोड़ों का व्यापार होता है। पिछले कुछ सालों में सोने में तेजी आई है और दाम 60 हजार से अधिक हो गया है। ऐसे में सोने की शुद्धता का पता लगाने के लिए हालमार्किंग जरूरी है।
हेमंत शुक्ला, सरकारी कर्मचारी
हाल ही में नियम आया है कि दो लाख से अधिक कीमत की ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहक से पैन और आधार की डिटेल लेना अनिवार्य है। उसे पक्का बिल भी मुहैया कराया जाना जरूरी है।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष, इंडियन बुलियन एसोसिएशन प्रयागराज