प्रयागराज (ब्यूरो)। जैसे-जैसे आईपीओ खुलने की डेट नजदीक आ रही है। लोगों में शयर को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। एलआईसी एजेंट्स का कहना है कि पालिसी होल्डर्स उनसे तमाम सवाल कर रहे हैं। एक शेयर कितने का है, कितनी लिमिट है और अधिकतम कितने शेयर्स लिए जा सकते हैं, इनके रोजाना जवाब दिए जा रहे हैं। ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट लोगों की क्वेरी शांत करने के लिए खुद आईपीओ से जुड़ी सामान्य जानकारी देने जा रहा है।
शेयर का क्या है प्राइस बैंड- 902 से 949 रुपए
कब से कब तक है मौका- 4 से 9 मई
एक लॉट में कितने होंगे शेयर- 15 शेयर
मिनिमम कितना करना होगा इनवेस्ट- 14235 रुपए
एक निवेशक अधिकतम कितना कर सकता है निवेश- 14 लॉट अधिकतम
कीमत- 199290
एक शेयर पर पालिसी होल्डर्स को छूट- 60 रुपए
एलआईसी कर्मचारियों, रिटले निवेशकों को एक शेयर पर मिलने वाली छूट- 45 रुपए
किसके लिए कितने शेयर रिजर्व
पालिसी होल्डर्स- 10 फीसदी
एलआईसी कर्मचारी- 5 फीसदी
रिटेल निवेशक- 35 फीसदी
क्यूआईबी यानी क्वालिटी इंस्टीट््यूशनल बायर- 50 फीसदी
बिना डीमैट एकाउंट खरीद मुश्किल
शेयर खरीदने के लिए ग्राहक का डीमैट एकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पालिसी होल्डर्स को अपना पैन अपडेट करना होगा। पैन अपडेट करने के लिए 222.द्यद्बष्द्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन अपना पैन अपडेट करने के लिए आवेदन करना होगा। अपनी जन्मतिथि, लिंग, ईमेल आईडी, पैन, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और एलआईसी पालिसी क्रमांक भरना होगा। अपनी सभी पालिसियों में अपना पैन विवरण सही भरना होगा।
ऐसे खोला जाएगा डीमैट एकाउंट
- डीमैट एकाउंट खोलने के लिए पंजीकृत डिपाजिटरी पार्टिसिपेट हेतु दो वेबसाइट एनएसडीएल और सीडीएसएल पर जाना होगा।
- एकाउंट खोलने के लिए फोटो, पैन कार्ड, पते का प्रमाण और रद्द चेक की डिटेल देनी होगी।
बुधवार से आईपीओ खुल जाएगा। जिसको लेकर पब्लिक के पास तमाम क्वेरीज हैं। उनके जवाब दिए जा रहे हैं। लोगों में शेयर के लिए तमाम उत्सुकता है।
ब्रजेश मिश्रा, एलआईजी एजेंट
मैं एलआईसी पालिसी होल्डर हूं। आईपीओ को लेकर तमाम जानकारी एकत्र कर रहा हूं। उम्मीद है कि मेरे पास भी शेयर होंगे। मैंने इसके लिए डीमैट एकाउंट खोल लिया है।
संजीव सिंह, पालिसी होल्डर
मैंने अपने बीमा एजेंट से बात की थी। उन्होंने पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है। मैंने एकाउंट खोल लिया है और पैन भी अपडेट करा लिया है।
नारंग गुप्ता, पालिसी होल्डर