व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बजट में ई कंपनियों पर समानता शुल्क लगाए जाने का किया स्वागत
prayagraj@inext.co.in
ई कामर्स और इंटरनेट के जरिए विभिन्न सेवाएं दे रही कपंनियों पर दो फीसदी समानता शुाल्क लगाए जाने का व्यापारियों ने स्वागत किया है। यह उन कपंनियों पर लागू होता है जिनका भारत में कार्यालय नहीं है और यह किसी प्रकार का टैक्स या जीएसटी अदा नहीं करती हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इस मामले पर चर्चा कर सरकार से इन कंपनियों पर टैक्स लगाए जाने की मांग की गई।
पहले भी उठी थी मांग
संगठन के मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी ने बताया कि केंद्रीय वित्त और कर सलाहकार पवन जयसवाल के द्वारा बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को ज्ञापन के द्वारा ये मांग किया था, कि सभी प्रकार की ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियों पर अतिरिक्त पांच फीसदी शुल्क लगाया जाए। इससे मार्केट में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। साथ ही देश के परंपरागत खुदरा बाजार को बचाया जा सके।
सप्ताह में सात दिन खुले दुकान
संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी ने कहा कि सभी तरह की ई कंपनियों पर 5 फीसदी का शुल्क लगे और दो फीसदी के लेवी को कम से कम पांच फीसदी किया जाए। महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि छोटे व्यापारियों को हफ्ते में 7 दिन व्यापार करने की अनुमति दी जाए। साप्ताहिक बंदी का निर्णय दुकान दुकानदार द्वारा स्व विवेक पर छोड़ दिया जाए। बैठक में अनुप वर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, शंकर लाल केसरवानी, आनंद भारतीय, सुरेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
कैट ने बताया साहसिक कदम
कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि केवल अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट ही नहीं, बल्कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ज़ूम और अन्य ऐसी विदेशी कंपनियां जो किसी भी ऑनलाइन माध्यम बिक्री में लगी है उन पर दो फीसदी टैक्स लगेगा। यह सरकार का बड़ा साहसिक कदम है। उन्होंने कहा कि कैट इस प्रावधान का स्वागत करता हैं। अमेजन, वॉलमार्ट आदि ने देश के कानूनों के साथ खिलवाड़ किया है, जिसमें फेमा और एफडीआई पॉलिसी का बड़े पैमाने पर उल्लंघन भी शामिल है। हमें उम्मीद है कि प्रस्तावित प्रावधान का कड़ाई से अनुपालन होगा और यूएसबीसी जैसे लॉबी संगठनों के भारत के आंतरिक मामलों में दखल को रोका जा सकेगा।
आईजी-डीआईजी को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आईजी केपी सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी मेडल मिलने पर सम्मानित किया। प्रोग्राम में जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता और महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।