सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध

सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स एरिया में सíवस लेन में छोटी-छोटी जगहों पर पाìकग क्रिएट किए जाने का खुला विरोध किया है। दोनों संगठनों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को नगर आयुक्त से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। उनसे मांग की कि सर्विस लेन में पार्किंग की व्यवस्था खत्म की जाए।

पास हो चुका है पार्किंग का टेंडर

बता दें कि नगर निगम की तरफ से सिविल लाइंस एरिया में सर्विस लेन में पार्किंग के लिए टेंडर पास किया जा चुका है। व्यापारियों का कहना है कि उनके प्रतिष्ठान के सामने गाडि़या पार्क हो जाने पर कस्टमर का दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। लेन को डेवलप किया गया था ताकि वाहनों का आवागमन सुगमता से हो। सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ही सíवस लेन का निर्माण किया जाता है। इसका उपयोग पाìकग के तौर पर करना अवैध है। इससे सिविल लाइन्स में ग्राहकों का आना और भी कम हो गया है।

मुख्य कर अधिकारी ने लिया ज्ञापन

नगर आयुक्त की गैरमौजूदगी में मुख्य कर अधिकारी पीके मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों ने आग्रह किया कोरोना तथा व्यापार के हालात को देखते हुए अभी इस पाìकग के टेंडर को रद्द किया जाये। ज्ञापन लेने के बाद मुख्य कर अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श जरूर किया जाएगा। इस दौरान अमित सिंह, रमेश केसरवानी, अनूप वर्मा, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, सुशील कुमार, अशोक सिंह, उमंग ग्रोवर, जेएस विíध, आशुतोष सिंह, विशाल कनौजिया, नीलेश केसरवानी, बबलू सिंह रघुवंशी, पंकज जायसवाल, अरविन्द यादव, अनिल गुप्ता, पंकज चौधरी, विशाल भाटिया मौजूद रहे।