प्रयागराज (ब्यूरो)दूध, घी, खोवा, चीनी, ड्राई फ्रूट्स आदि की कीमतें पिछले साल की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक ऊपर जा चुकी है। ऐसे में इनसे तैयार होने वाली मिठाईयां भी महंगी हो गईं हैं। प्रयागराज की सभी नामचीन दुकानों पर इस बार सामान्य मिठाई का रेट 500-600 रुपये किलो रहा। दो दिन का पर्व होने की वजह से महंगाई के बाद भी मिठाई कारोबारियों की बल्ले-बल्ले रही। कामधेनू स्वीटस के इंदर मध्यान ने बताया कि पर्व पर इस बार कारोबार अच्छा हुआ। पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह से बाजार डाउन था।

मोबाइल फोन रहा डिमांडेड
स्मार्ट होते शहर में भाई अपने बहनों को नए ट्रेंड का गिफ्ट देना चाहते थे। उन्हें मोबाइल हैंडसेट के रूप में इसका विकल्प मिला। मोबाइल की दुकानों में आम दिनों के मुकाबले भीड़ अच्छी रही। बहनों को देने के लिए बहुत से लोगों ने स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन खरीदे। इंदर भवन स्थित स्पोर्ट्स हाउस के मालिक अजय मल्होत्रा ने बताया कि रक्षाबंधन इस बार दो दिन है, ऐसे में जिले भर में एक हजार से ज्यादा मोबाइल फोन बिकने का अनुमान है। पर्व के पहले दिन भी लोगों ने मोबाइल फोन की खरीदारी की। इसके अलावा कपड़े, बैग, स्पोर्टी क्लोथ, व अन्य प्रकार के कई यूनिक आइटमों की भी लोगों ने खरीदारी की है।

इस बार बाजार अच्छा गया। पर्व पर सिर्फ मिठाई का बिजनेस 50 करोड़ का तक हो गया। इसके अलावा गिफ्ट आइटम, गारमेंट और मोबाइल सेगमेंट भी अच्छी खरीदारी का अनुमान है।
महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष, कैट