प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में एक्टिव आर्य समाज से मैरिज का फेक सर्टिफिकेट बनाने वाला गैंग मंगलवार को बेनकाब हो गया। यह खेल हाईकोर्ट के पास कैंट थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के बगल अजय इंटरप्राइजेज फोटो स्टेट की शॉप में चल रहा था। इस शॉप से पुलिस ने गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। परिजनों से बगावत करने के बाद यहां पहुंचे लवर्स को यह गैंग मैरिज का फेक सर्टिफिकेट थमा दिया करता था। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर युगल परिजनों से खुद को खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाया करते थे। सर्टिफिकेट के आधार पर खुद को बालिग और विवाहित बताने वाले युगलों को सुरक्षा नहीं मिलने पर वे प्रोटक्शन दिलाने के लिए कोर्ट चले जाया करते थे। सुरक्षा के लिए कोर्ट व अफसरों

02 लोग फेक मैरिज सर्टिफिकेट बनाने में गिरफ्तार
03 फेक मैरिज सर्टिफिकेट बरामद बरामद
03 मॉनीटर व सीपीयू व की बोर्ड भी मिले
02 प्रिंटर भी दुकान से लगे पुलिस के हाथ
08 मुकदमें फेक मैरिज सर्टिफिकेट के हैं दर्ज

तक पहुंचे युगलों के पास
सबसे ज्यादा आर्य समाज से जारी मैरिज सर्टिफिकेट गाजियाबाद व प्रयाग के थे। बस यहीं से शक के बीज अंकुरित हुए और अफसरों ने तफ्तीश शुरू कर दी। इस मैरिज सर्टिफिकेट के लिए शातिर युगलों से पांच से दस हजार रुपये लिया करते थे।

डीसीपी नगर ने किया खुलासा
डीसीपी नगर व डीसीपी यमुना नगर ने इस पूरे गैंग का पुलिस लाइंस में खुलासा किया। बताया कि फोटो स्टेट दुकान से गिरफ्तार गैंग के एक गुर्गे का नाम राजा उर्फ शेषमणि दुबे पुत्र स्व। दिनेश कुमार दुबे है। वह शोभनाथ गली पुराना कटरा थाना कर्नलगंज क्षेत्र का निवासी है। जबकि दूसरे अभियुक्त का नाम अनिल कुमार प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति है। अनिल मूल रूप से पटेल नगर चौराहा थाना पटेल नगर जिल अकबरपुर अम्बेडकर नगर का रहने वाला है। यहां पर वह आनन्दपुरम कसारीमसारी चकिया में वर्ष 2008 से रह रहा था। दोनों हाईकोर्ट के पास कैंट थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के बगल अजय इंटरप्राइजेज फोटो स्टेट में सैलरी पर काम किया करते थे। दुकान का मालिक अजय चौरसिया अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

दुकान की गयी सील
अजय का इस खेल में कितना इनवाल्वेशन था। यह बात अब उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा। अफसरों के मुताबिक दुकान से आर्य समाज कृष्ण नगर प्रयाग 529 केएल कृष्ण नगर कीडगंज कैंप कार्यालय माधवपुर पट्टी खरकौनी नैनी के नाम से एक व ऐसा ही दूसरा मैरिज सर्टिफिकेट आर्य समाज उलाऊ खेड़ा, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सहित कुल तीन प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। दुकान में मौजूद तीन मानीटर, तीन सीपीयू, तीन की बोर्ड व माउस एवं दो प्रिंटर भी पुलिस को मिले हैं। फोटो स्टेट की दुकान को सील कर दिया गया है।

ऐसे हुआ पूरे खेल का खुलासा
खुलासा करते हुए अफसरों ने बताया कि हाई कोर्ट में शिवानी व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य की रिट याचिका संख्या 26077/2024 दायर की हुई थी। याचिका में आर्य समाज कृष्ण नगर प्रयाग 529 केएल कृष्ण नगर कीडगंज प्रयागराज कैंप कार्यालय माधवपुर पट्टी खरकौनी नैनी द्वारा जारी मैरिज सर्टिफिकेट लगाया गया था। इस सर्टिफिकेट पर संदेह होने के बाद कोर्ट आदेश पर पुलिस के द्वारा छानबीन शुरू की गई। मैरिज सर्टिफिकेट की सत्यता का पता लगाते हुए पुलिस उस संस्थान के पते पर पहुंचे गई। वहां मौजूद संस्था के पदाधिकारियों से उस मैरिज सर्टिफिकेट के बारे में पुलिस ने पूछताछ की। पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि वह मैरिज सर्टिफिकेट उनके यहां से जारी ही नहीं किया गया। इसके बाद यह कंफर्म हो गया कि आर्य समाज से मैरिज का लगाया गया सर्टिफिकेट फेक है। यह प्रमाण पत्र बनवाकर अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की गई थी। इस ममाले का मुकदमा शहर के थाना कैंट में दर्ज किया गया है।

निर्देश के अनुसार मामले की जांच में टीमें लगाई गई थीं। हाईकोर्ट में लगाए गए रिट याचिका में आर्य समाज से विवाह के प्रमाण पत्र को जारी करने से संस्था ने इंकार कर दिया है। फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दुकान सील कर दी गई है। प्रकरण की जांच अभी जारी है।
अभिषेक भारतीया डीसीपी नगर