प्रयागराज (ब्यूरो)। आरएम रोडवेज ने सिविल लाइंस बस अड्डे से फैजाबाद के लिए विशेष बस लगवाकर एलाउंसमेंट कराया, जिसके बाद यात्रियों को फैजाबाद भेजा गया, जहां वह दूसरे वाहनों से आगे का सफर तय करेंगे। सुल्तानपुर में 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए मंडल की 170 रोडवेज बसे भेजे जाने से बसों की कमी साफ नजर आई। बस अड्डे पर अधिकारियों से यात्रियों ने सवाल जवाब किया और कई झड़प भी हुई। कानपुर, आजमगढ़ रूट का फुल टिकट न कटाने वाले यात्रियों को बस से उतार दिया गया। सिविल लाइंस बस अड्डे पर संदीप कुमार फैजाबाद जाने के लिए ढाई घंटे बैठे रहे, कानपुर के लिए आशीष, गोंडा के लिए मो। असलम, प्रतापगढ़ के लिए रामकुमार दो घंटे तक बस का इंतजार करते रहे।

12 बजे पहुंचे चार बजे तक करना पड़ा इंतजार
फैजाबाद जाने के लिए दीपक मालवीय अपने परिवार के साथ 12 बजे बस अड्डे आए, लेकिन बस भरी होने के कारण अगली बस का 4 बजे तक फंसे रहे। विमलेश देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ फैजाबाद जाने के लिए परेशान रही। स्वाती ङ्क्षसह सैनी, अश्वनी ङ्क्षसह गोंडा, मुकेश कुमार रायबरेली, प्रियसी ङ्क्षसह रायबरेली, आलोक ङ्क्षसह चौहान फतेहपुर, देवङ्क्षसह वाराणसी जाने के लिए घंटो बस की राह जोहते रहे। सोमवार को बस अड्डे पर बसों की कमी के चलते भीड़ अधिक नजर आई। क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विसेन ने बताया कि यात्रियों को यात्रा में दिक्कत न हो इसके लिए अनुबंधित बसों की ट्रिप बढाई गई है। अगले दो दिनों में रोडवेज, अनुबंधित बसों और के जरिए 112 अतिरिक्त ट्रिप व महानगर बसों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

हम सुबह सें यहां खड़े हैं वाराणसी जाने के लिए, लेकिन बस ना होने के वजह से परेशान है। रोडवेज विभाग से जवाब नहीं मिल पा रहा है कि बस कब मिलेगी।
यात्री पिंकी और विनय

मैं गोपीगंज जाने के लिए खडी हूं मेरे घर पर शादी है, लेकिन बस नहीं मिल रही। यहां कोई बताने वाला भी नहीं है कि बस कब तक मिलेगी। मिलेगी भी या नहीं।
दिव्या तिवारी

175 बसें भेजने के कारण दिक्कतें आई हैं लेकिन हम समाधान करने कि कोशिश में लगें हैं। और अधिक बसों का प्रबंध जल्द ही किया जाएगा।
टीके विसेन
क्षेत्रीय बस, यूपीएसआरटीसी