प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी क्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा दिए गए प्रस्तावों में से टीबी सप्रू अस्पताल में ब्लड बैंक अपग्रेडेशन करने, रैन बसेरा एवं दिव्यांगों हेतु शौचालय बनाने, आधुनिक किचन विकसित करने तथा लेप्रोस्कोपी एवं आंखों के इलाज हेतु अस्पताल को और आधुनिक बनाने वाले प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली। जनपद के अस्पतालों में सीवेज एवं बायोमडिकल वेस्ट के ट्रीटमेंट हेतु उनका अपना एसटीपी अभी कहीं भी नहीं है, अत: विभिन्न अस्पतालों में इसे विकसित करने के सुझाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कुंभ मेले में आने वाली भीड़ के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने हेतु 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जीआईसी करेली से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र ओल्ड खुसरो बाग, न्यू खुसरू बाग, कल्याणी देवी एवं करेलाबाग तक आवश्यकता अनुसार पक्का ट्रंच बनाकर 33केवी की विद्युत केबल लाइन के कार्य को भी हरी झंडी दे दी।