प्रयागराज (ब्यूरो)। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि भारद्वाजपुरम में लगे ट्यूबवेल से पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी निकल रहा है। ट्यूबवेल तुलसी पार्क में लगा है, जहां से ढाई हजार घरों में पानी की सप्लाई होती है। स्थानीय लोग आए दिन जल कल विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रहे हैं। लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका है। उधर एक दिन पहले विभाग के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र वाल्मीकि भी ट्यूबवेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने दो दिन के भीतर ट्यूबवेल ठीक कराने का आश्वासन भी दिया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की ओर से मनमाने ढंग से बिजली कटौती की जा रही है। इस भीषण गर्मी में लोग गर्मी से बेहाल दिखे।

देर रात अचानक से लाइट चली गई। कई बार उपकेंद्र के नंबर पर फोन किया गया। लेकिन रिसीव नहीं हुआ। फोन उठा तो क्लियर बताया नहीं गया आखिर लाइट क्यों कटी है। उपकेंद्र पर जाने पर पता चला कि क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जला है।
आशीष, स्थानीय पब्लिक

अक्सर ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर दो से तीन घंटे के अंदर बिजली आ जाती है। लेकिन सोमवार देर रात लाइट गई तो मंगलवार दोपहर बाद आई। बिजली विभाग की व्यवस्था कितनी लचर है यह एक ट्रांसफार्मर जलने पर ही पता चल जा रहा है।
अरूण, स्थानीय पब्लिक

लाइट जब भी जाती है। तेलियरगंज उपकेंद्र संबंधित किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठता है। कम से कम फोन के जरिए अधिकारी व कर्मचारी कारण तो बता सकते हैं। कि आखिर लाइट कब तक आएगी।
विशाल, स्थानीय पब्लिक

पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी निकल रहा है। ट्यूबवेल तुलसी पार्क में लगा है, जहां से ढाई हजार घरों में पानी की सप्लाई होती है। जल कल विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या बनी हुई है।
अंजनी कुमार


विभाग के पास नहीं है स्टाक

इन मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने जब अधिकारियों को कई घंटे से बिजली गुल होने की सूचना दी गई। लेकिन मंगलवार सुबह तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। इस संबंध में तेलियरगंज के एसडीओ आरपी सिंह ने जल्द ठीक करा बिजली अपूर्ति बहाल करने की बात कही। लेकिन दोपहर बाद ट्रांसफार्मर लगा। सूत्रों की माने तो विभाग के पास साइड में कोई ट्रांसफार्मर का स्टॉक नहीं है। जो कुछ ट्रांसफार्मर थे। उनको जिले के आसपास जगहों पर भेज दिया गया है।