प्रयागराज ब्यूरो । बाइक सवार नकाबपोश सशस्त्र तीन बदमाश सर्राफा कारोबारी अजय सोनी से लाखों का गहना लूटकर भाग निकले। शनिवार सुबह हुई घटना की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लुटेरों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग लगा दी गई। शाम तक इलाके में संदिग्ध बाइक सवारों की चेकिंग में पुलिस जुटी रही। कारोबारी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। उसके जरिए करीब चार लाख रुपये के कीमत की ज्वैलरी लूट बताई गई है। यह सनसनीखेज वारदात होलागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बहादुर पुर गांव के पास मोड़ पर हुई। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस देर रात तक लुटेरों की तलाश में जुटी रही।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित कानूपुर निवासी रामजी सोनी का बेटा अजय सोनी सर्राफा कारोबारी है। वह शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक से होलागढ़ एरिया के टोड़ीपुरवा व बहादुर पुर गांव जा रहा था। उसके पास मौजूद बैग में करीब चार लाख रुपये के कीमत की ज्वैलरी थी। पुलिस को बताया कि बहादुर पुर गांव के पास मोड़ पर पहुंचते ही बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसके ओवर टेक करके रोक लिए। लुटेरे अपनी बाइक उसकी बाइक के सामने लगाए तो वह रुक गया। रुकते ही सबसे पीछे बैठा बदमाश उतरकर तमंचा सटा दिया। कनपटी पर तमंचा लगते ही सर्फारा कारोबारी अजय सोनी डर गया। तब तक बाइक पर बीच में बैठा लुटेरा उतर कर ज्वैलरी से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर तीसरा बदमाश गोली मारने के लिए साथियों को ललकारने लगा। इस दौरान लुटेरे बैग लूटर गांव की मुख्य सड़क की ओर भाग गए।
डरे सहमे अजय ने मचाया शोर
शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तब तक लुटेरे नजरों से ओझल हो चुके थे। घटना की जानकारी अजय सोनी द्वारा जरिए मोबाइल सूचना पुलिस को दी गई। लूट की खबर सुनते ही थाना प्रभारी होलागढ़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फौरन चारों तरफ वाहन व संदिग्ध अपाचे बाइक चालकों की चेकिंग शुरू कर दी गई। मगर, लुटेरों का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को दी गई तहरीर में अजय सोनी के द्वारा बैग में करीब चार लाख रुपये के कीमत की ज्वैलरी बताई गई है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस देर रात तक लुटेरों की तलाश में जुटी रही। हालांकि होलागढ़ पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। कहना है कि इतनी सुबह वह लाखों की ज्वैलरी लेकर किस ग्राहक के घर जा रहा था। यह बात वे नहीं बता पा रहा है।
सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह भाग रहे बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं बता पा रहा। यह भी नहीं बता पा रहा कि इतनी सुबह वह लाखों की ज्वैलरी लेकर किस ग्राहक के यहां जा रहा था। फिलहाल घटना पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी होलागढ़