प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के रुदापुर गांव में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद चार लोग नाम जद किए गए थे। नामजद किए गए आरोपितों में गांव के ही खुर्शीद अहमद, उसका भाई जावेद अहमद व जैद अहमद और इनके परिवार के फैजुल के खिलाफ धारा 302 यानी हत्या व 307 हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस मारे गए मुबस्सिर के पिता ईंट भट्ठा मालिक अतीक अहमद की तहरीर पर लिखा गया था। शनिवार को दिनदहाड़े आरोपितों द्वारा इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से ही सभी आरोपित परिवार के साथ घर छोड़ कर भागे हुए हैं।
28 घंटे में हुई कार्रवाई
कानून और पुलिसिंग को चैलेंज करने वाले इन आरोपितों के खिलाफ 28 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई की गई। आरोपितों की तलाश तो पूरी नहीं हुई पर रविवार सुबह फोर्स के साथ पीडीए व राजस्व अधिकारी मय बुलडोजर गांव पहुंच गए। गली सकरी होने के कारण एक बुल्डोजर को मस्जिद के पास ही खड़ा करना पड़ा। जबकि दूसरे बुल्डोजर को लेकर अधिकारी आरोपित खुर्शीद के अलीशान मकान पर पहुंच गए। जांच में प्रथम दृष्टया उसकी बाउंड्री और शानदार गेट कब्जा की गई जमीन पर पाया गया। यह देखते हुए अधिकारियों ने उसके मकान की इस बाउंड्री व गेट को बुल्डोजर से ढहा दिया गया। हत्यारोपितों के घर गरज रहे बुलडोजर को देख लोगों की भीड़ लग गई। अधिकारियों ने कहा कि जिस जमीन पर यह मकान है उसकी भी जांच की जाएगी। यदि मकान सरकारी या कब्जे की जमीन पर पाया गया तो पूरी बिल्डिंग ढहा दी जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। लगाई गई टीमें हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मगर चारों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। नामजद शातिरों के करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ की गई। गांव में एलआईयू के जवान भी कान लगाए हुए हैं। सूत्रों की मानें तो खुर्शीद के कुछ रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नामजद फैजुल के मकान की भी डिटेल पीडीए व राजस्व अधिकारी खंगालने में जुट गए हैं। पुलिस व राजस्व व पीडीए के अफसरों की सक्रियता को देखते हुए यह माना जा रहा कि आरोपितों के विरुद्ध इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो आरोपितों के गुनाह की सजा उनका पूरा परिवार भुगतेगा। भागे हुए चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ एसएसपी द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का मानना है कि इनाम घोषित होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में पब्लिक का सपोर्ट मिलेगा।

नामजद तीनों भाइयों पर दर्ज हैं मुकदमे
तफ्तीश और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो पुलिस को मालूम चला है कि नामजद आरोपित खुर्शीद अहमद पर आधा दर्जन से अधिक व जावेद अहमद एवं जैद अहमद के खिलाफ लगभग आधा दर्जन आपराधिक मुकदमें हैं। आरोपित फैजुल के क्राइम रेकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन चारों की गिरफ्तार के बाद पूछताछ की जाएगी। इसके बाद इनके सारे अपराध की छानबीन करके गैंगेस्टर की भी कार्रवाई होगी। पुलिस की मानें तो फैजुल खुर्शीद आदि के जम पर क्षेत्र में अपनी धाक जमाना चाहता था। इसी लिए वह हमेशा खुर्शीद अहम व उसके भाइयों का शागिर्द बनकर रहता था।

मुदस्सिर खतरे से बाहर आकिब गंभीर
रुदापुर गांव में शनिवार को ईंट भट्ठा मालिक अतीक अहमद के बेटे मुदस्सिर व मुबस्सिर और साले मो। जावेद के बेटे असरौली पूरामुफ्ती निवासी आकिब जावेद व अददनाक की स्कार्पियो पर आरोपितों ने गोलियों की बौछार कर दी थी। चारों तरफ से राइफल व पिस्टल से बरसाई गई गोली की वजह से स्कार्पियों के शीशे चकनाचूर हो गए। गोली लगने से मुबस्सिर की मौत हो गई थी। पैर में गोली लगने से मुदस्सिर व पेट में गोली लगने से आकिब जावेद की कंडीशन क्रिटिकल थी। रविवार को बताया गया कि मुदस्सिर पूरी तरह खतरे से बाहर है। जबकि उसके मामा के बेटे आकिब जावेद की कंडीशन में बहुत अच्छी नहीं है। गोली पेट में लगने के कारण आकिब को डॉक्टर अब भी गंभीर बता रहे हैं।


आरोपितों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपराध से बनाई और कमाई गई सम्पत्तियों की जांच के लिए पीडीए और राजस्व अफसरों को पत्र लिखा गया है। भागे हुए आरोपितों के खिलाफ इनाम घोषित है। इनके सारे क्राइम रेकार्ड को खंगालने के बाद गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज