प्रयागराज ब्यूरो । कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों मे चयनित प्रधानाचार्य शामिल हुए। जिनमें राजू यादव, मोहम्मद रफीक, चेतन त्रिपाठी, पवन श्रीवास्तव, अनिल यादव, सरिता कोटार्य, संजय यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ लालजी यादव, डॉ जयप्रकाश वर्मा, डॉ अभिषेक मिश्र, रमाशंकर यादव, डॉक्टर निरंजन सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, विमल कुमार पांडे, मूलचंद तिवारी, श्रीमती अमिता मिश्रा सहित अन्य प्रधानाचार्य सम्मानित किये गये। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक संस्था प्रधान के रूप में ऐसे समाज का निर्माण करना है जिससे हम अपने विश्व गुरु होने के पुराने गौरव को फिर से प्राप्त कर सकें और साक्षर नहीं बल्कि शिक्षित समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके। विशिष्ट अतिथि उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने कहा कि विद्या मनुष्य को शिक्षित करते हुए सामाजिक प्राणी की परिधि में लाती है। महामंडलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है और हमें आशा और विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ। हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष मो। जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, हरि श्याम मानव शिक्षा समिति के सचिव राजीव मिश्र, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिऋंह आदि उपस्थित रहे।