प्रयागराज ब्यूरो । निर्माण से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण में बजट का पेच आड़े आ रहा है। बजट के अभाव में अधिकारी रोड और नालियों का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी अन्य शिकायतों के निस्तारण का काम शुरू हो गया है। यह बातें पिछले समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा में सामने आई हैं। नगर आयुक्त ने बजट के लिए डिमांड प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।
पब्लिक की उम्मीदों पर खरा उतरें अफसर
पब्लिक की शिकायतों को सुनने के लिए हर मंगलवार नगर निगम में समाधान दिवस आयोजित होता है। इस दिन नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होते हैं। शिकायतों को नगर आयुक्त के जरिए सुना जाता है। नियमानुसार 18 व 25 जुलाई को प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की समीक्षा की गई। बताते हैं कि नगर आयुक्त ने पाया कि रोड और नाली निर्माण से जुड़ी समस्याओं में बजट की कमी बाधा बन रही है। यह देखते हुए उन्होंने बजट के लिए डिमांड प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक शिकायत बड़ी उम्मीद से करते हैं। हमा कर्तव्य है कि लोगों की समस्या निस्तारण से सम्बंधित उम्मीदों को टूटने नहीं दें। इस लिए बजट का प्रबंध करके यथा संभव निर्माण सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाय। इसी तरह उन्होंने पाया कि स्ट्रीट लाइट और सफाई एवं जलापूर्ति सम्बंधित अन्य समस्याओं का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने हिदायत दी है कि वह वार्डों में सफाई के साथ डीडीटी का छिड़काव कार्य भी युद्ध स्तर पर किए जाय।