बसपा की जोनल मिटिंग में कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश
मतदाता सूची व मतदाता पहचान पत्र पर भी नजर रखने को कहा गया
ALLAHABAD: बसपा सुप्रीमो मायावती की इलाहाबाद में आयोजित तीन मण्डलों की रैली सफल होने के बाद बसपाईयों ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है। शनिवार को केपी कम्युनिटी हाल में आयोजित बसपा की मण्डल समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान किया।
समीक्षा भी की गई
बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज व सांसद मुनकाद अली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में 28 विधान सभा की सभी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गई। कहा गया कि चुनाव के लिए अब मतदाता सूची व मतदाता पहचान पत्र में सुधार कराने में जुट जाएं। 20 से 30 सितम्बर तक सभी बूथों पर नाम घटाया व बढ़ाया जाएगा। चार सितंबर को आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी गई। मीटिंग में जोनल कोऑर्डिनेटर टिकेश गौतम, अमरेंद्र भारतीय, मण्डल कोआर्डिंनेटर अवधेश गौतम, अनिल गौतम, जिलाध्यक्ष हरिश चंद्र कुरील, शहर पश्चिमी विधायक पूजा पाल, विधायक चायल आसिफ जाफरी, जिला प्रभारी इलाहाबाद संजय हेला, विधान सभा अध्यक्ष तिलक राज बौद्ध, मंजीत कुशवाहा, वीरेन्द पासी, महासचिव राकेश गुप्ता, गयानाथ पाल, विक्रम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष फतेहपुर बम लहरी द्विवेदी, शिवाकान्त शिवहरे, अजय गुप्ता, विकास सोनकर, अनीता केसरवानी आदि मौजूद रहे।