प्रयागराज ब्यूरो दो दिनी रक्षाबंधन त्योहार पहले दिन बुधवार को बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर उनकी सलामती की दुआ मांगी। बदले में भाईयों ने बहनों ने गिफ्ट देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। घरों में त्योहार मना तो मार्केट में भी चहल पहल रही। स्कूलों में बच्चियों ने स्टाफ, बच्चों सहित सेना के जवानों को रक्षासूत्र बांधा। लखनऊ में सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों को उपहार भेंट किए गए। बदले में उन्होंने सांसद और डीएम को राखी बांधी।

प्रिंसिपल ने बताया पर्व का महत्व
ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने रक्षा बन्धन पर्व को भाई-बहिन के अटूट रिश्ते का प्रतीक बताया। विद्यालय की छात्राओं ने न्यू कैन्ट में जाकर राष्ट्र सेवा में लगे हुये सेना के जवानों को राखी बांधी। इसके बाद 508 बेस से आये हुए सेना के जवानों को विद्यालय की बहनों ने सभी को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। इस अवसर विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव, अजीत सिंह, सन्दीप, सन्तोष पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सरोज दुबे, आचार्या हेमलता एवं कामना उपस्थित रही। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद की छात्राओं ने शिवकुटी थाने के एसओ और उनके सहयोगियों को रक्षा सूत्र बांधा। प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।
रक्षासूत्र बंधवाकर दिया उपहार- फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को लोक भवन, लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाया एवं उनसे संवाद किया व रक्षाबंधन के अवसर उपहार भी वितरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की गई। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बुधवार को एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री तथा कन्या सुमंगला योजना की 25 लाभार्थी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी बालिकाओं को प्रमाणपत्र एवं उपहार सामग्री (मिठाई, चॉकलेट का पैकेट, नमकीन, बिस्किट, राखी इत्यादि) भेंट दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, संरक्षण अधिकारी ज्योत्स्ना त्रिपाठी व जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रक्षाबंधन के पहले दिन गुलजार रही मार्केट
इस बार भद्रा पक्ष की वजह से दो दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। पहले दिन बुधवार को मार्केट गुलजार रही। इस दौरान तीस करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान लगाया गया है। एक ओर बहनों ने मिठाई, राखी और ड्राईफ्रूट खरीदे तो दूसरी ओर भाईयों ने बहनों के लिए उपहार में कपड़े, गहने और दिन की परचेजिंग जमकर की।