प्रयागराज (ब्यूरो)।और भाई भाई का रिश्ता टूट गया। मो.आजम को जब पता चला कि भाई आरिफ की हालत बहुत खराब है तो वह ठिठक गया। पल भर के लिए उसका दिमाग सुन्न हो गया। वह निर्णय नहीं ले पाया कि आखिर क्या करे। मगर उसी समय उसकी आंखों में मां और बहन का चेहरा आ गया। और उसने भाई की देखरेख से इंकार कर दिया। मगर इसके बाद भी वह अपने आप को तैयार नहीं कर पा रहा था। रह रह कर उसे भाई की याद आ रही थी। मगर वह उसकी हरकतों के आगे मजबूर हो गया था।
पुलिस से मांगी सुरक्षा
मो.आजम ने मंगलवार को करेली इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव से मुलाकात की। मो.आजम ने बताया कि आरिफ बहुत खतरनाक है। वह मेरे परिवार की हत्या के लिए मौका पाकर भाग सकता है। आजम ने इंस्पेक्टर से सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि आरिफ के बारे में जेल प्रशासन को बता दिया गया है। उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।