प्रयागराज ब्यूरो । पिकअप आग का गोला बन गयी। चालक और मजदूर ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचायी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग में काबू पा लिया लेकिन तब तक गाड़ी जल राख हो चुकी थी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग दहशत में रहे। काफी देर तक इसके कारण गमनागमन बाधित रहा। इस दौरान पुल पर जाम भी लगा रहा।

धू-धू कर जलने लगी गाड़ी
पुलिस के मुताबिक नैनी के रहने वाले सौरभ को झूंसी से ईंट लाने का काम मिला था। उनका चालक मुन्ना रविवार सुबह अंदावा से ईंट लेकर अलोपीबाग गिराने जा रहा था। उसकी गाड़ी पर मजदूर भी बैठे थे। जैसे ही शास्त्री पुल पर वह पहुंचा कि अचानक से गाड़ी में आग लग गयी। धुआं निकलते देख मजूदरों ने शोर मचाया। गाड़ी चालक भी सतर्क हो गया। वह आग लगते ही गाड़ी किनारे करके कूद कर अपनी जान बचाई। देखते आग की लपटों ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर बाद आग में काबू पा लिया। इस दौरान वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और शास्त्री पुल पर जाम लग गया था। आग विद्युत घर्षण से बतायी जा रही है।