प्रयागराज (ब्यूरो)।
पूजन पात्र, धातु व शुरुआती कीमत
पीतल की डलिया 300 रुपये से शुरू है
पीतल प्लेट की डलिया 250 रुपये तक
पीतल गणेश लक्ष्मी मूर्ति 300 रु। से शुरू
पीतल की घंटी 200 से 250 रु। से शुरू
पीतल सातों देवी के की प्रेमिंग 3000 रु।
पीतल के सिंहासन 300 रुपये से शुरू
पंचपात्र 150 से 200 रुपये में उपलब्ध
पीतल के नार्मल दीप 50 से 100 रुपये
पीतल के अखंड दीप डेढ़ से 500 तक
कांसा 900 से 1500 रुपये प्रति किलो
कांसा प्रयोगडी 500 से 700 रु। प्रति केजी
तांबा 100 से 1600 रुपये प्रति किलो
(यह रेट व्यापारियों से बातचीत पर आधारित है। वेट के अनुसार रेट चेंज हो सकता है)
इस बार दीपावली पर हर तरह के ग्राहकों का हम व्यापारियों के द्वारा पूरा ध्यान दिया गया है। पर्व पर लोग अपनी जेब के अनुरूप पीतल की बनी हुई गणेश लक्ष्मी की खूबसूरत मूर्तियां खरीद सकते हैं। पीतल से बनी हर तरह की मूर्तियां हर रेंज में एवलेबल हैं। सिर्फ पूजा के लिए पीतल की मूर्तियां ही नहीं घरों में सजावट के सामान भी हैं, जिसे खरीद कर लोग घरों की शोभा बढ़ा सकते हैं।
दीपेश कसेरा, व्यापारी ठठेरी बाजार
लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप पीतल का कोई भी सामान किफायती रेट में ले सकते हैं। वन्य जीवों की मूर्तियां भी हैं जिसे लोग घरों में सजाने के लिए खरीद सकते हैं। दीपावली को ध्यान में रखते हुए कई पूजा पाठ से लेकर पशु पक्षियों की भी मूर्तियां हैं। बात गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों की करें तो पांच सौ तक में पूजा के लिए शानदार मूर्ति मिल जाएगी। रेट वजन व मूर्तियों के आकार पर निर्भर होते हैं।
शुभम कसेरा, व्यापारी ठठेरी बाजार
पूजा घर में रखने के लिए भगवान शिव के पूरे कुटुंब की पीतल से बनी मूर्तियां एक फ्रेम में मिल जाएंगी। भगवान राम लक्ष्मण सीता व उनके सभी भाइयों और हनुमान जी की भी फ्रेमिंग मूर्तियां किफायती रेट पर मार्केट में हैं। बेहतर क्वालिटी व आकर्षक डिजाइन से बने स्टील के बर्तन भी आम से लेकर खास लोग ले सकते हैं। कई पर्व एक साथ पड़ गए इस लिए लोगों के खर्च बढ़े हैं। इस लिए ग्राहकों की स्थिति को भी ध्यान में रखा गया है।
संजय कसेरा, व्यापारी ठठेरी बाजार
दीपावली पर्व पर होने वाली खरीदारी को देखते हुए मार्केट में हर तरह के बर्तन मौजूद हैं। इस बार लगातार एक के बाद एक कई पर्व पड़े हैं। हर पर्व पर लोगों के पैसे खर्च हो रहे हैं। इसका असर लोगों की परचेजिंग क्षमता पर पड़ा है। इस बात का मार्केट में पूरा ध्यान रखा गया है। पर्व पर लोग इस बार स्टील के लेजर क्राफ्ट डिजाइन वाले बर्तनों की डिमांड अधिक होगी। स्टील के ये बर्तन शोवर और आकर्षक डिजाइन में एवं उम्मदा क्वालिटी के हैं।
सौरभ रस्तोगी, व्यापारी ठठेरी बाजार