प्रयागराज (ब्यूरो)। जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ एटीएम सुविधा आमजनमानस के लिए बहुत की उपयोगी सिद्ध होगी। जनपद में अभी तक 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा बनी (बहादुरपुर), जसरा तथा कौडि़हार में हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित एनटीपीसी बारा, एनटीपीसी मेजा, ईफ्को फूलपुर, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन, यूनाईटेड मेडिसिटी, इण्डियन आयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, अल्ट्राटेक सीमेंट, प्रयागराज पावर जनरेटर कम्पनी लि, लीड बैंक मनेजर सहित अन्य बैंको के अधिकारी/प्रबंधकगण उपस्थित रहे।