प्रयागराज (ब्यूरो)। मेदांता अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के निदेशक डॉ। अभय वर्मा ने पेट की बीमारियों का इंडोस्कोपी द्वारा उपचार को वर्तमान में बेस्ट ट्रीटमेंट बताया। जिसके माध्यम से पेट की चर्बी हटाने की बैरिएटिक सर्जरी द्वारा मरीज का वजन घटाने में यह कारगर पद्धति साबित हो रही है। इसके पहले अस्पताल के कार्डियो थोरेसिक विभाग के निदेशक डॉ। गौरंगा मजूमदार ने सीएबीजी यानी कोरोनरी बाईपास सर्जरी को सर्वश्रेष्ठ उपचार बताया है। इसमें हहृदय की धमनियों में अवरोध से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का उपचार किया जाता है।
वक्ताओं का किया गया स्वागत
एएमए अध्यक्ष ने सभी वक्ताओं का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा चेयरपर्सन डॉ। रोहित गुप्ता, डॉ। पंकज गुप्ता, डॉ। कमलेश सोनकर, डॉ। पीयूष सक्सेना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एएमए की वैज्ञानिक सचिव डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने संचालन किया। सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में डॉ। सुबोध जैन, डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। एपी सिंह, डॉ। आरके गुप्ता, डॉ। सपन श्रीवास्तव, डॉ। राजेश मौर्या, डा.ॅ अनूप चौहान, डॉ। सुभाष वर्मा आदि उपस्थित रहे।