प्रयागराज ब्यूरो । हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने को लेकर पत्थर गिरजाघर में युवा मंच के बैनर तले 60 वें दिन धरना जारी रहा। आज बीपीएड बेरोजगारों ने धरना में शामिल होकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों की नियमित भर्ती का मुद्दा उठाया। बीपीएड मोर्चा के अंशुमान सिंह व सचिन गौतम ने कहा कि जब पीएम व सीएम शारीरिक शिक्षा विषय को अन्य विषयों के समकक्ष बता रहे हैं और स्पोर्ट्स व्यायाम योग को बढ़ावा देने की वकालत की जा रही है। आखिर क्यों हर विद्यालय में न्यूनतम एक बीपीएड के नियमित शिक्षक भर्ती क्यों नहीं की जा रही है।
व्यायाम योग को बढ़ावा देने की अफवाह
ओम प्रकाश व सुरेंद्र सरोज ने कहा कि मौजूदा सरकार में सिर्फ कागजों में स्पोर्ट्स व्यायाम योग को बढ़ावा देने का प्रोपेगैंडा किया जाता है। इसके पहले भी पूर्ववर्ती सरकारों में में बीपीएड बेरोजगारों की अनदेखी की गई है। एडवोकेट प्रदीप चौधरी ने शिक्षा आयोग गठन में हीला-हवाली, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी आर्हता विवाद प्रकरण, टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार सीटें शामिल करने जैसे सवालों को उठाया। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि बीपीएड बेरोजगारों की नियमित भर्ती की मांग पूरी तरह से वाजिब है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजन का लक्ष्य महज प्रोपेगैंडा से ज्यादा कुछ नहीं है। धरना में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अनिल सिंह, प्रदीप चौधरी, अंशुमान सिंह, ओम प्रकाश, सचिन गौतम, सुरेन्द्र सरोज, अमित, तेजश, विजय आदि शामिल रहे।