शनिवार से हुआ था लापता, सोमवार को बॉडी पर शौच गए ग्रामीणों की पड़ी नजर
सौतेली मां के साथ उसे छोड़कर पिता मुंबई गया था कमाने, किया था दूसरी शादी
PRAYAGRAJ: सौतेली मां के साथ रहने वाले आठ वर्षीय अब्दुल खालिद की हत्या कर दी गई। गांव के पास तालाब में सोमवार को उसकी बॉडी मिली। इस तालाब में बमुश्किल दो फिट भी पानी नहीं है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बहरिया पुलिस ने तालाब से बॉडी को बाहर निकाला। डूबने से मौत की बात बताते हुए पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूत्रों की मानें तो उसके गले की हड्डियां टूट गई थीं। गला मरोड़ कर उसकी हत्या कर बाडी पानी में फेंक दी गई।
उसकी मां को छोड़ दिया था पिता
अब्दुल बहरिया के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर निवासी निशार अहमद का बेटा था। निशार की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज एरिया स्थित जामताली की रजिया बानो से हुई थी। रजिया के भाई ने निशार की बहन से निकाह किया था। करीब पांच साल पूर्व निशार की बहन को उसके साले ने छोड़ दिया। यह बात निशार को नागवार गुजरी और वह पत्नी रजिया यानी साले की बहन को छोड़ दिया। मारा गया अब्दुल रजिया का बेटा था। रजिया को छोड़ने के बाद निशार ने बेटे को अपने पास रख लिया। इसके बाद निशार यासमीन नामक महिला से दूसरी शादी कर लिया। यासमीन भी प्रतापगढ़ एरिया की ही बताई गई। शादी बाद यासमीन ने भी एक बेटे को जन्म दिया। उसका यह बेटा इस वक्त करीब तीन वर्ष का है। गांव में चर्चा रही कि सौतेली मां यानी यासमीन अब्दुल का ध्यान नहीं देती थी। इसी वजह से अब्दुल अक्सर गांव में इधर उधर घूमता रहता था। इन दिनों उसका पिता निशार मुंबई में है। वहां पर वह परिवार के भरणपोषण के लिए टैक्सी चलाया करता है।
गला मरोड़कर उतारा गया मौत के घाट
अब्दुल शनिवार को अचानक लोगों की आंखों से ओझल हो गया। उसकी सौतेली मां यानी यासमीन ने लोगों को बताया कि वह लापता हो गया है।
वे उसकी तलाश कर रही है। इस तरह रविवार का पूरा दिन बीत गया। सोमवार सुबह कुछ लोग तालाब की तरफ शौच गए थे। इन्हीं ग्रामीणों की नजर तालाब में पड़ी अब्दुल की बॉडी पर पड़ी। बात गांव पहुंची तो तालाब पर लोगों की भीड़ लग गई।
ग्रामीणों के मुताबिक तालाब में इतना पानी नहीं कि डूबने से उसकी मौत हो जाय।
पुलिस पहुंची और बॉडी बाहर निकालने के बाद अब्दुल की मौत का कारण डूबने से बताने लगी। पुलिस ने बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या पाई गई है।
बालक के गले की हड्डी टूटी हुई थी। जानकार कहते हैं कि ऐसा तभी संभव है जब बलपूर्वक सिर को पकड़कर गले से मरोड़ दिया जाय।
हालांकि देर रात तक बहरिया पुलिस उसकी मौत की वजह तालाब में डूबने से ही बताती रही।
कुएं में मिली गायब अधेड़ की बॉडी
अब्दुल की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस से घर पहुंचते देर नहीं कि बहरिया के एक कुएं में जयप्रकाश श्रीवास्तव (49) की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। जयप्रकाश थाना क्षेत्र के कनेहटी गांव के निवासी थे। बताते हैं कि साल भर पहले फोटोग्राफी का काम छोड़ कर वह एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे। कहते हैं कि 13 मार्च को वह मार्निगवाक के लिए निकले थे। इसके बाद से लौटकर घर नहीं पहुंचे। परिवार वाले थाने में गुमशुदगी दर्ज कराए। तलाश चल ही रही थी कि शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों की नजर कुएं में पड़ी उसकी बॉडी पर पड़ी। इसकी मौत का भी कारण पुलिस स्पष्ट नहीं बता पा रही। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस पुलिस ने भेज दिया है।
बालक की बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है। थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट देखने के बाद ही यह बता पाएंगे कि बालक की मौत कैसे हुई है। वहीं दूसरी बॉडी कुएं में मिली है। जांच की जा रही है।
राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक बहरिया