प्रयागराज ब्यूरो । यागराज- बहुत जोर की प्यास लगी है तो आप बिना देर किए दस या बीस रुपए वाली पानी की ठंडी बोतल खरीद लेते हैं। फिर बिना ब्रांड नेम की स्पेलिंग पढ़े उस पानी को गटक जाते हैं। क्या आपको पता है कि जो पानी आप पी रहे हैं, उस लिखा ब्रांड वाकई असली है। कहीं ऐसा तो नही फेमस ब्रांड से मिलते जुलते नाम का पानी आप पी रहे हैं और इसको पीकर आपकी तबियत भी खराब हो सकती है। आजकल बाजार में ऐसा जमकर हो रहा है। जिस पर कोई ध्यान नही देता।

बाजार में हैं सैकड़ों ब्रांड

गर्मी के सीजन में बाजार में बोतल बंद पानी के सैकड़ों ब्रांड मौजूद हैं। इनकी 500 एमएल की बोतल दस और एक लीटर की बोतल 20 रुपए में मिल जाती है। कई ऐसे फेमस ब्रांड भी हैं जिनके नाम से ही मिनरल वाटर को दुकान से मांगा जाता है। कई नकलची इन्ही ब्रांड की स्पेलिंग इधर उधर करके नकली ब्रांड का पानी बाजार में आसानी से बेच लेते हैं। यह न तो पानी की क्वालिटी मेंटेन करते हैं और न ही इनके बोतल पर लिखी जानकारी सही होती है। इस पानी को पीकर कभी भी सेहत खराब हो सकती है। उदाहरण के तौर पर सबसे ज्यादा डुप्लीकेसी बिसलेरी, रेल नीर और किनले की होती है। इसके अलावा अन्य ब्रांड को भी नकलची जमकर कॉपी करते हैं।

ऐसे कर सकते हैं असली और नकली की पहचान

- बोतल पर लिखे गए नाम की स्पेलिंग को चेक करने के बाद खरीदें।

- उस पर आईएसआई मार्क को जरूर देखें।

- बीआईएस केयर ऐप के जरिए बोतल के मानकों की जांच कर सकते हैं।

- बोतल पर एफएसएसएआई द्वारा लाइसेंस नंबर जारी किया जाता है जिसकी जांच जरूरी है।

- मैनुफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी चेक करें।

- बोतल का पानी पीने से पहले उसे गौर से देखे और उसकी स्मेल को चेक करें।

बारह महीने बिकता है पानी

पहले कहा जाता था कि बोतल बंद पानी केवल गर्मियों में ही बिकता है। अब यह मिनरल वाटर साल के बारह महीने बेचा जाता है। एक फेमस ब्रांड के सेल्स मैन राजू सिंह बताते हैं कि प्रयागराज में पिछले पांच साल में पानी की सेल बहुत बढ़ गई है। खासकर ब्रांडेड मिनरल वाटर की सबसे ज्यादा डिमांड है। लोगों का सीधे नल से आने वाले पानी से विश्वास उठता जा रहा है। लोग अब बोतल बंद पानी पीकर ही संतुष्ट होते हैं। वह यह भी कहते हैं कि पानी की डुप्लीकेसी को लेकर लोगों में जागरुकता की बहुत अधिक कमी है।

इसलिए भी बेचते हैं नकली पानी

एक अन्य कंपनी के कर्मचारी दयाल बाबू बताते हैं कि मिलते जुलते नामों से नकली ब्रांड बेचने वाले दुकानदारों को मोटे मुनाफे का आफर देते हैं। इसकी लालच मेें आकर दुकानदार ऐसा कदम उठा लेते हैं। वैसे भी बोतल बंद पानी की बिक्री में ब्रांडेड कंपनियों ने अपना मुनाफा कम कर दिया है। ऐसे में दुकानदार नकली ब्रांड के माल को भी तवज्जो देते हैं। इसके पीछे लोगों का जागरुक नही होना बड़ा कारण है।