प्रयागराज (ब्यूरो)। बकाया हाउस टैक्स को लेकर शहर में मंगलवार को नगर निगम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। स्टैनली रोड स्थित एक ऐसी बिल्डिंग को सील किया गया जिसमें हॉस्पिटल का संचालन हो रहा था। इस भवन के गेट में ताला बंद होने के कारण हॉस्पिटल का संचालन प्रभावित हो गया। गनीमत यह रही कि कार्रवाई के वक्त इस हॉस्पिटल में कोई मरीज एडमिट नहीं था। वर्ना संचालक के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाती। विभाग की सख्ती को देखते हुए दो भवन स्वामियों ने बकाया हाउस टैक्स जमा कर दिया जबकि एक ने आंशिक भुगतान करके लिए शेष राशि के लिए वक्त मांगा है।
कार्रवाई से पूछ दी गई छूट
शहर में सैकड़ों ऐसे भवनों के मालिक हैं जिनके ऊपर लाख रुपये से अधिक का हाउस टैक्स बकाया है।
ऐसे बकाएदारों को पिछले वर्ष के दिसंबर महीने में ही नगर निगम के द्वारा चेतावनी के साथ मौका भी दिया गया था।
राहत देने के उद्देश्य से बकाया हाउस टैक्स में दस प्रतिशत की छूट भी दी गई थी।
नगर निगम को उम्मीद थी कि छूट का लाभ लेते हुए लोग बकाया हाउस टैक्स जमा कर देंगे।
बावजूद इसके लोग इस छूट का लाभ नहीं लिए। दिसंबर के लास्ट में यह छूट समाप्त हुई हो गई।
इसके बाद नगर निगम हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों के मकान सील करन व घरों को कुर्क करने का प्लान तैयार किया।
कार्रवाई शुरू करने से पूर्व भी ऐसे बकाएदारों को हाउस टैक्स जमा करने का आखिरी मौका विभाग ने दिया।
गनीमत थी कि एडमिट नहीं थे मरीज
नगर निगम की कर अधीक्षक मोनिका रस्तोगी के नेतृत्व में मंगलवार को टीम जोन नंबर तीन कटरा एरिया में कार्रवाई के लिए निकली।
जोन एरिया के मम्फोर्डगंज स्थित चार भवनों को टीम के द्वारा टारगेट किया गया। टीम सबसे पहले उस स्टैनली रोड स्थित उस भवन पर पहुंची जिसमें हॉस्पिटल संचालित था।
मकान को सील करने की जानकारी दिए जाने के बावजूद भवन स्वामी मौके पर नहीं आया।
इस पर टीम के लोग हॉस्पिटल कर्मियों व डॉक्टर को भवन से बाहर कर दी। कोई मरीज एडमिट था नहीं, लिहाजा गेट में ताला लगाकर कर अधीक्षक ने सील कर दिया।
इसके बाद इसी मोहल्ले में टीम दो अन्य भवनों पर पहुंची। बताया गया कि यहां मौजूद मकान मालिकों ने पहले टरकाने की कोशिश की।
बाद में जक उन्हें मालूम चला कि कार्रवाई हो कर ही रहेगी तो वह भवन का पूरा भुगतान कर दिए।
हाउस टैक्स के बकाएदार तीसरे मकान मालिक के द्वारा फौरन आंशिक भुगतान करते हुए शेष राशि के लिए टीम से वक्त मांगा गया।
हाउस टैक्स नहीं जमा करने वाले बड़े बकाएदारों के खिलाफ शीर्ष अफसरों के निर्देश पर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। मम्फोर्डगंज में एक मकान को सील किया गया जिसमें हॉस्पिटल संचालित था। एक को वक्त तो ने पूरा बकाया हाउस टैक्स जमा कर दिया है।
मोनिका रस्तोगी कर अधीक्षक नगर निगम