प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह तो इत्तेफाक है कि रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल चल रही है। वरना एसआरएन अस्पताल स्थित पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में बने एनेस्थीसिया आईसीयू वार्ड के बंद होने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यह वार्ड पिछले चार दिन से बंद है और मरीजों को उधार की सांसें यहां नही मिल रही हैं। जानकारी के मुताबिक वेंटिलेटर को एयर सप्लाई करने वाली कम्प्रेसर एयर की पाइप लाइन में नमी आ जाने से यहां मरीजों को भर्ती नही किया जा रहा है।

आपरेशन के बाद रखे जाते हैं मरीज
एनेस्थीसिया आईसीयू वार्ड में खासकर उन मरीजों को रखा जाता है जिनको आपरेशन के बाद ओटी से निकाला जाता है। साथ ही काफी गंभीर मरीजां को भी इस वार्ड मं शिफ्ट किया जाता है। बताया जाता है कि वार्ड की मशीनरी में भी कुछ खराबी है। जिसकी मशीनें बाहर से आती है। इसी वजह से समय लग रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

15 बेड का है वार्ड
वेंटिलेटर में खराबी आने की आशंका के चलते, वार्ड में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पाइप से नमी को निकाल दिया गया है। इसके अलावा कुछ पार्ट्स अभी लगना है, जो कि मंगलवार तक लग जाएगा। 15 बेड के एनेस्थीसिया आईसीयू वार्ड के कम्प्रेस एयर में नमी आने से इसे शनिवार को बंद कर दिया गया था। नए मरीजों को भर्ती नही किया जा रहा है और जो यहां भर्ती थे उन मरीजों को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। खराबी को ठीक कराने के लिए कार्यदाई संस्था को इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि इस समय रेजीडेंट डॉक्टर्स की ड़ताल चल रही है और इसकी वजह से नए मरीजों की ओपीडी ठप चल रही है। यही कारण है कि नए मरीजों का भर्ती नही किया जा रहा है। अन्यथा एनेस्थीसिया आईसीयू वार्ड को जल्द से जल्द बनवाने की जरूरत पड़ सकती थी।

कम्प्रेसर एयर की पाइप में नमी आने की वजह से मरीजों को भर्ती नही किया जा रहा था। अब यह समस्या दूर कर दी गई है। अलग से जो पाट्र्स लगने हैं वह काम मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही सभी समस्या दूर कर दी जाएगी।
डॉ। मोहित जैन, प्रमुख अधीक्षक, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, एसआरएन अस्पताल प्रयागराज