प्रयागराज (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2022-23 में कक्षा नौ से 12 के कुल 34 विषयों के अन्तर्गत आने वाली 67 एनसीईआरटी पाठयपुस्तकों के मुद्रण एवं वितरण का कापीराइट एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा माशिप प्रयागराज का प्रदान किया गया है। ई-निविदा से कुल तीन मुद्रकों को कार्य आवंटि किया गया है। जिनमें श्रीवैसलाजी बुक्स प्रा लि आगरा, पीताम्बरा बुक्स प्रा लि औद्योगिक क्षेत्र बिजौली एवं डायनामिक टेक्स्ट बुक्स प्रिन्टर्स औद्योगिक बिजौली को दिया गया है। आरोप है कि राजीव प्रकाशन सहित अन्य अनधिकृत प्रकाशकों की ओर से एनसीईआरटी आधारित बेस्ट आन एनसीईआरटी का उल्लेख करते हुए कपटपूर्ण तरीके से पुस्तकों का प्रकाशन कर लगभग दो से पांच गुना अधिक मूल्य पर बिक्री कर जनहित को नुकसान एवं राजकीय क्षति की जा रही है। सिविल लाइंस पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।