प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक हॉस्टल अधीक्षक ने बताया है कि बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे कुछ बाहरी अराजकतत्व हॉस्टल में घुस आए। उनके जरिए हॉस्टल के अंदर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई। घटना से हॉस्टल में रहने वाले छात्र दहशत में आ गए। उनके द्वारा हॉस्टल के मुख्य गेट सहित सर पीसी बनर्जी हॉस्टल के मेन गेट पर भी बमबाजी की गई। इस बात की जानकारी छात्रों द्वारा दी गई तो अधीक्षक मौके पर पहुंचे। जब तक वह पहुंचे बमबाज अराजकतत्व वहां से भाग चुके थे। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई। अधीक्षक की तहरीर पर मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे दो छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। इस मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर प्रो। हर्ष कुमार से भी की गई है। माना जा रहा है कि पहचान होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।


प्राप्त तहरीर के आधार पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन में जो भी फैक्ट्स सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज