प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के एक ढाबे पर दो दिन पूर्व हुई बमबाजी में प्रयुक्त कार बुधवार शाम हॉलैंड हॉल के बाहर खड़ी मिली। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। सिविल लाइंस पुलिस देर रात तक हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ में जुटी रही। घटना एजी ऑफिस के सामने एडीजी गेट से थोड़ी दूरी पर हुई थी। मामले में ढाबा संचालक चंदन अरोरा के द्वारा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
हॉलैंड हॉल में हुई छापेमारी
एडीजी ऑफिसर गेट से थोड़ी दूरी पर एक अलोपीबाग निवासी चंदन अरोरा का ढाबा है। बताते हैं कि दो दिन पूर्व रात करीब दस बजे ढाबे पर ग्राहकों की भीड़ थी। इसी बीच कार व बाइक से पहुंचे कुछ युवक ढाबे पर शराब की बोतल खोलकर पीने की कोशिश करने लगे। संचालक द्वारा ढाबे पर शराब नहीं पीने की हिदायत देते हुए मना किया गया। दबंग कार व बाइक सवार युवकों को यह बात नागवार गुजरी। वह ढाबा संचालक से विवाद शुरू कर दिए। देखते ही देखते ढाबे पर बमबाजी शुरू कर दी गई। इससे ढाबा संचालक सहित ग्राहकों में दहशत फैल गई। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर मौके से भाग निकले। ढाबा संचालक की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। केस दर्ज करने के बाद बमबाजों की तलाश में पुलिस जुट गई। सटीक सूचना पर पुलिस द्वारा बुधवार देर शाम हॉलैंड हॉल में छापेमारी की गई। पुलिस हॉस्टल के पास जैसे पहुंची कि सामने घटना में प्रयुक्त कार खड़ी हुई मिल गई। पुलिस द्वारा कार को कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद अंदर की गई छापेमारी में करीब तीन युवकों को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस पुलिस थाने पहुंची। देर रात तक पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी रही।
घटना में प्रयुक्त कार तो हॉस्टल के बाहर खड़ी हुई मिली है। हिरासत में लिए गए कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। घटना में उनका इनवाल्वमेंट सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक भारती, सीओ सिविल लाइंस