प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के सिविल लाइंस ताशकंद मार्ग स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार रात सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे। इस बीच कुछ युवक स्कूल के गेट के भीतर बारी-बारी दो बम फेक दिए। बम के फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व कॉलेज के सुरक्षा गार्ड सन्नाटे में आ गए। बताते हैं कि हिम्मत दिखाते हुए गार्ड गेट की तरफ पहुंचे मगर उन्हें कोई नजर नहीं आया। घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। सिविल लाइंस पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। लेकिन रात में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका। रविवार सुबह कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा सिविल लाइंस पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक छानबीन में मालूम चला है कि शनिवार को कुछ छात्रों के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद मारपीट करने वाले छात्र को कॉलेज प्रशासन ने निष्कासित कर दिया था। पुलिस का मानना है कि बमबाजी के पीछे एक यह भी वजह हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी बमबाजों की तलाश में जुटी है।
स्कूलों के बाहर पहले भी हुई है बमबाजी
पहले सिविल लाइंस स्थित बिशप जानसन और ब्वायज हाईस्कूल व शिवकुटी थाना क्षेत्र के महर्षि पतंजलि सहित कई अन्य स्कूलों के बाहर भी बमबाजी की घटनाएं हुई थी।
हालांकि इन घटनाओं के बाद तत्कालीन एसपी सिटी दिनेश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई की गई थी
पुलिस द्वारा बमबाजी के आरोप में कई छात्रों को पकड़ कर पूछताछ के बाद उन्हें किशोर संप्रेक्षण गृह भेजा था
पकड़े गए छात्रों से हुई पूछताछ में उनके बीच स्कूल में गुटबाजी और वर्चस्व स्थापित करने को लेकर बमबाजी करने की बात सामने आई थी।
प्राप्त तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। घटना के वक्त केवल सुरक्षा गार्ड के होने की बात सामने आई है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
वीरेंद्र ङ्क्षसह यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस