प्रयागराज ब्यूरो । नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए पाठक मार्केट के पास गुरुवार की सुबह फुटपाथ पर नारियल पानी बेचने वाले युवक की खून से लथपथ बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर इंस्पेक्टर नैनी, एसीपी व डीसीपी यमुनानगर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा। आखिर नारियल पानी बेचने वाले शख्य की मौत हुई है।

मौके पर शान था मौजूद
बरेली, बहेड़ी के वार्ड नंबर 09 मोहल्ला शेखान टाउन निवासी शरिफ (18) पुत्र कय्यूम खान नैनी के एडीए स्थित पाठक मार्केट के पास फुटपाथ पर नारियल पानी बेचता था। उसके साथ उसका रिश्तेदार शान भी रहता था। स्तानीय लोगों के अनुसार ये पिछले 15 दिन पहले इन्होंने दुकान लगाई थी। दोनों वहीं फुटपाथ पर ही पन्नी की छावनी करके सोते थे। गुरुवार सुबह शरिफ की बॉडी मिली। उसके नाक और मुंह से काफी खून गिरा रहा। शरिफ की बॉडी देखकर शान के होश उड़ गए। शान मौके पर ही था। पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। वहीं स्थानीय लोगो की आशंका है उसकी हत्या की गई है।

गुरुवार सुबह नारियल पानी बेचने वाले शरिफ की बॉडी मिली। उसके नाक से खून बह रहा था। शरीर पर कहीं चोट के निशान नही पाए गए हैं। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।
दीपक भुखर, डीसीपी यमुनानगर