- लिव-इन में रहता था एक शादीशुदा महिला के साथ

- परिजन जता रहे हत्या की आशंका और पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार

PRAYAGRAJ: सूखे हुए पेड़ से राहुल गौड़ की बॉडी सोमवार को लटकती हुई मिली। साल भर पहृले एक महिला से लव कर बैठा। परिवार वालों ने विरोध किया तो वह महिला संग अलग रहने लगा। बातें नार्मल हुई तो वह अपने घर भी आने-जाने लगा था। रविवार की शाम निकला तो वे लौट कर कमरे पर नहीं पहुंचा। महिला ने सोचा कि वह घर पर ही रुक गया होगा। सुबह बॉडी मिली तो कोहराम मच गया। महिला द्वारा सरायइनायत पुलिस को तहरीर दी गई। बताया गया कि उसके पति राहुल गौड़ की बॉडी पेड़ से लटकती मिली है।

सरायइनायत क्षेत्र का है मामला

राहुल सैदाबाद निवासी अजय कुमार गौड़ के तीन बेटों में बड़ा था। परिवार वालों की मानें तो सालभर पूर्व वह सैदाबाद की महिला से लव कर बैठा। शादीशुदा महिला

पति को छोड़ इसके साथ रहने लगी। दोनों अंदावां में किराए पर पति व पत्‍‌नी के रूप में रहने लगे। कहते हैं राहुल घर आया तो सभी का गुस्सा शांत हो चुका था। बताया कि वह शादी कर चुका है। इसके बाद वे घर भी आने जाने लगा था। छानबीन में उसकी पत्‍‌नी ने पुलिस को बताया गया कि रविवार को वह घर से निकला था। इसके बाद लौट कर घर नहीं पहुंचा। सुबह खबर आई कि अंदावा के पास सूखे पेड़ से उसकी बॉडी लटक रही है। वह पहुंची तो बॉडी पेड़ से उतारी जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची सरायइनायत पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हत्या की आशंका जता रहे राहुल के परिजन उसकी उम्र करीब 17 वर्ष बताए। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस सुसाइड ही मान रही है।

लेटर लिखा और कर लिया सुसाइड

नैनी के त्रिवेणी नगर में किराए पर रहने वाले अतुल कुमार तिवारी (37) ने सुसाइड कर लिया। वह माण्डा के वामपुर निवासी हरिश्चंद्र तिवारी का बेटा था। बताते हैं कि पुलिस को एक सुसाइड कमरे से मिला है। जिसमें उसके जरिए सुसाइड की वजह सास व ससुर और बुआ फूफा को बताया है। नैनी में रहकर वह प्राइवेट नौकरी करके परिवार पालता था। इंस्पेक्टर जितेंद्र ने कहा कि यदि तहरीर मिली तो आगे की जांच की जाएगी।

राहुल ने सुसाइड किया है, वजह की बाबत पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार