प्रयागराज (ब्यूरो)। सिद्धार्थ कैंट थाना क्षेत्र के नेवादा अशोक नगर निवासी अशोक कुमार का बेटा था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बताते हैं कि वह मवेशियों को लेकर शनिवार की दोपहर गंगा के कछार में गया था। शाम करीब चार बजे उसका पिता कछार पहुंचा तो वह ठीक ठाक था। पिता उसे घर जल्दी आने की हिदायत देते हुए मवेशियों को लेकर घर चला आया। मगर, काफी रात हो गई और सिद्धार्थ घर नहीं पहुंचा। इस पर उसे लेकर परिवार वालों को चिंता होने लगे। चिंतित घर वाले सिद्धार्थ की तलाश में जुट गए। रात भर की गई खोज में उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार की दोपहर उसके भाई व पड़ोस के कुछ लोग तलाशते हुए कछार पहुंच गए। इन लोगों के द्वारा कछार में गंगा के कटान से नाले नुमा बह रहे पानी में उसकी बॉडी देखी गई। बॉडी को देखते ही उसके भाइयों में कोहराम मच गया। पानी से बॉडी निकाल कर उनके जरिए घर लाया गया। उसकी बॉडी घर पहुंची तो पूरे परिवार में मातम पसर गया। खबर मिली तो थाना पुलिस व अफसर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि सिद्धार्थ की नाक से ब्लड निकल रहा था। यही वजह थी कि उसके घर वालों के जरिए हत्या की आशंका जताई गई। बदन पर कोई जाहिरा चोट नहीं था। लिहाजा पुलिस उसी मौत को लेकर हत्या या हादसा में उलझ गई। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रविवार को उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। कारण यह था कि पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कागज समय से नहीं भेज पाई थी। ऐसी स्थिति में सिद्धार्थ की बॉडी का पोस्टमार्टम अब सोमवार को यानी आज होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कंफर्म होगा कि उसकी हत्या हुई या फिर वह हादसे का शिकार हुआ है।

कछार में दूधिए की मिली बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। बॉडी पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी। शनिवार को वह कछार में मवेशियों को लेकर गया था। बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखे कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।
अभिषेक भारती, सीओ सिविल लाइंस