करेली के बक्सीमोढ़ा साले की बेटी की शादी में शरीक होने गया था अचानक हुआ गायब
पोस्टमार्टम में मौत की वजह बताई गई चोट, नैनी एरिया का निवासी था अधेड़
PRAYAGRAJ: करेली के बक्सीमोढ़ा निवासी साले की बेटी का शुक्रवार रात विवाह था। शादी में शामिल होने ससुराल गया दिलीप भारतीया (45) अचानक लापता हो गया। सुबह शनिवार को उसकी बॉडी पास स्थित नदी में पुल के नीचे मिली। बात मालूम चली तो तलाश रहे लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर करेली इंस्पेक्टर भी जा पहुंचे। छानबीन के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस उसकी मौत को सुसाइड मान रही है। जानकारों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह चोट बताई गई है। अब चोट किसी के द्वारा पहुंचाई गई या फिर पुल से नीचे गिरने के कारण आई? अब यह पुलिस की जांच का विषय बन गया है।
नदी में पानी से बाहर थी बॉडी
दिलीप भारतीया नैनी एरिया के पूराफतेह मो। तलैया का रहने वाला था। उसके पिता कांशीलाल की मौत हो चुकी है। मुंबई में साड़ी की कढ़ाई करने का काम किया करता था। इसी कमाई से वह चार बेटे व दो बेटी सहित पत्नी का भरण पोषण किया गया था। उसका ससुराल करेली के बक्सी मोढ़ा में है। बताते हैं कि उसके साले प्रकाश की बेटी की शादी शुक्रवार को थी। शुक्रवार रात आई बारात में वह शामिल होने ससुराल गया था। वहां से अचानक वह गायब हो गया। लोग सोचे कि नैनी घर चला गया होगा। फोन किए तो मालूम चला कि वह घर पर भी नहीं है। राम में बगैर बताए उसके गायब होने से ससुराल और घर वाले परेशान हो गए। सभी तलाश में जुट गए। सुबह बक्सीमोढ़ा के कुछ लोग पास में स्थित नदी में पुल के नीचे उसकी बॉडी देखे। बात मालूम चली तो ससुराल व घर वाले जा पहुंचे। बॉडी देखते ही उनमें मातम छा गया। खबर मिलने पर पहुंचे करेली इंस्पेक्टर बॉडी बॉडी का मुआयना किए। बॉडी पुल के नीचे पानी से बाहर पड़ी थी। उसके शरीर पर से लेकर सिर पर काफी चोटें थी। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।