प्रयागराज (ब्यूरो)। रवि कुमार हैजा अस्पताल अल्लापुर निवासी मोहन लाल का बेटा था। पांच में भाइयों में वह तीसरे नंबर पर था। आउट सोर्स से रवि नगर निगम की गाड़ी चलाता था। उसकी कमाई परिवार के जीवकोपार्जन में काफी सहायक हुआ करती थी। पिता ने कहा कि वह सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया। बेटे को तलाशते हुए मोहन लाल दारागंज गंगा व संगम किनारे तक जा पहुंचा। निराश होकर दोपहर के वक्त संगम से घर लौट रहा था। उसके छोटे बेटे को किसी पड़ोसी ने फोन कर बताया रवि की बॉडी घर के पास एक गली में पड़ी है।

मोबाइल किसने और क्यों किया गायब
पिता मोहन लाल ने बताया कि रवि घर से निकला तो मोबाइल साथ ले गया था। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया। मंगलवार सुबह तक उसके मोबाइल पर बेल जा रही थी। मगर कोई रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद अचानक उसका उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। गायब रवि का मोबाइल उसकी मौत का राज खोल सकता है। ऐसे में सवाल यह है कि उसका मोबाइल किसने और क्यों गायब किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
अजीत सिंह चौहान
सीओ कर्नलगंज