ALLAHABAD: जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार ने नगर निकाय चुनाव के तहत प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को मतदान-मतगणना कार्मिक, एडीएम नागरिक आपूर्ति को कार्मिकों, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण कराने, एडीएम वित्त एवं राजस्व दयाशंकर पांडेय को टेंटेज फर्नीचर, बैरीकेडिंग, लाउडस्पीकर व प्रकाश व्यवस्था, एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला को प्रोटोकॉल प्रभारी बनाया है।
इनको भी मिली जिम्मेदारी
डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार को खानपान व्यवस्था, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार व अपर नगर आयुक्त को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, सिटी मजिस्ट्रेट अंबरीष कुमार को यातायात, रूटचार्ट, बंदोस्त अधिकारी चकबंदी संतोष कुमार को ईवीएम स्टाक चेकिंग, एफएलसी, जिला सूचना विज्ञान, सीटीओ अवनीश चंद्र द्विवेदी को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण आदि का प्रभार सौंपा है। जिला विकास अधिकारी आरयू द्विवेदी को नामांकन पत्र, छपाई, लेखन, सामग्री वितरण, उप निदेशक सूचना डॉ। संजय कुमार राय को मीडिया, एमसीएमसी पेड न्यूज, डीसी मनरेगा अरुण कुमार सिंह को मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग, महाप्रबंधक जलकल मदनलाल मौर्य को प्रशिक्षण, मतदान टोलियां प्रस्थान आदि का प्रभारी बनाया है। इसी तरह महाप्रबंधक दूरसंचार मदन मोहन अग्निहोत्री निर्वाचन संबंधी टेलीफोन, इंटरनेट, कंट्रोल रूम, एडीएम अपर सचिव गुडाकेश शर्मा को पोस्टल बैलेट पेपर की तैयारी, विशेष कार्याधिकारी एडीए आलोक पांडेय को माइक्रो आब्जर्वर से मतदान पश्चात रिपोर्ट प्राप्त करने आदि की व्यवस्था दी गई है।