प्रयागराज (ब्यूरो)। ज्वाइंट फोरम आफ बीओबी स्पांसर्ड आरआरबी के आहवान पर बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी व अधिकारियों की दो दिनी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। हड़ताल के दूसरे दिन सभी शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रही। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी जाती तो उनका विरोध अनवरत चलता रहेगा। इस हड़ताल की वजह से पब्लिक को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन मांगों को लेकर हड़ताल
1- नई भर्ती और पदोन्नति मित्रा कमेटी के अनुसार प्रत्येक वर्ष समय से हो।
2- अन्य राज्य में गृह ऋण की सुविधा, प्रायोजक बैंक के समान भत्ते दिए जाएं।
3- अनफेयर लेबर प्रेक्टिस बंद हो।
4- दैनिक भोगी व सफाईकर्मी को नियमित करें।
5- प्रायोजक बैंक के समान भत्ते व अन्य सुविधाएं मिलें।
धरना देकर लगाए नारे
मंगलवार को सभी ने क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के समक्ष धरना दिया। जिसका नेतृत्व स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष एसके सिंह, प्रदेश संयोजक विक्रम श्रीवास्तव, अधिकारी एशोसियेशन प्रयागराज के अध्यक्ष विनय अग्रहरि और सचिव रविकेश रोहित यादव, अनुभव जायसवाल , कर्मचारी यूनियन के महासचिव राम कृष्ण पाण्डेय, महामंत्री गौरव मिश्रा, अपूर्वा पाल और आशीष कुमार ने किया। यह भी घोषणा कि यदि हमारी मांगो को तुरंत नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज होगा तथा हमलोग 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे। बताया कि बैंक की 1983 शाखाओं में तालाबंदी की वजह से एक हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बड़ौदा यूपी ऑफिसर्स एसोसिएशन, बड़ौदा यूपी एम्प्लॉय यूनियन के सदस्य शामिल रहे।