- वीडियो के जरिए विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ा रहा सीबीएसई

- पीएम मोदी के प्रोग्राम परीक्षा पर चर्चा को प्रमोट करने की कवायद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

बोर्ड परीक्षा को लेकर हमेशा से ही बच्चों में एक डर और टेंशन रहता है। ऐसे में बच्चों की टेंशन को खत्म करके और बोर्ड परीक्षा को लेकर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हर बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षा के पहले बच्चों से बात करते हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा के पहले उनके कांफिडेंस को बढ़ाया जा सके। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा के साथ ही साथ बीमारी से बचने की भी टेंशन दे रखी है। ऐसे में इस बार भी पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करने जा रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। ऐसे में इस बार सीबीएसई बच्चों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है।

परीक्षा के लिए करें खुद को तैयार

सीबीएसई की ओर से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए वीडियो तैयार कराया गया है। जिसमें बच्चों को एग्जाम वरियर से एग्जाम वारियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा की टेंशन को खत्म करने और कांफिडेंस बढ़ाने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे वह महामारी के बीच परीक्षा को लेकर ज्यादा टेंशन ना ले। साथ ही पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी ऑनलाइन शामिल होने के लिए बच्चों को मोटिवेट किया जा रहा है। ये पूरा वीडियों सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिससे बच्चे अधिक से अधिक वीडियो को देखें और परीक्षा की टेंशन से दूर रहते हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हो सके। ताकि वह परीक्षा को पूरे कांफिडेंस के साथ दे सकें।

ई- परीक्षा पोर्टल से देख सकेंगे बदला सेंटर

सीबीएसई ने वेबसाइट पर ई परीक्षा 2021 पोर्टल का लिंक भी अपलोड किया है। जहां से स्टूडेंट्स अपने बदले सेंटर की जानकारी खुद ही हासिल कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करके अपने बदले सेंटर की जानकारी हासिल करने की सुविधा दी गई है। गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्टूडेंट्स को वर्तमान में वह जिस सिटी में है। उसी सिटी में परीक्षा सेंटर आवंटित किए जाने का आप्शन दिया था। भले ही वह देश किसी भी सिटी के स्कूल से रजिस्टर्ड हो। ऐसे में सीबीएसई की ओर से स्टूडेंट्स को ये सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है।

- सीबीएसई हमेशा स्टूडेंट्स के बेहतरी के लिए वर्क करता है। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए ये व्यवस्था बोर्ड की ओर से लागू की गई है। जिसका डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

श्वेता अरोरा

रीजनल सेकेट्री, सीबीएसई प्रयागराज