प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर की सड़कों पर छुट्टा घूम रहे मवेशियों पर लगाए गए जुर्माने की रकम पशु पालकों को जमा करना होगा। इसके लिए अभियान चलाकर जोन वार नगर निगम की टीम के जरिए कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई व अभियान के पूर्व पशु पालकों को विभाग जागरूक करेगा। ताकि लगाए गए जुर्माने की रकम को अदा करने में वे बहानेबाजी नहीं कर कर सकें। यह न कह सकें कि उन्हें इस जुर्माने व नियमों के बारे में मालूम नहीं था और गलती से पशुओं को छोड़ दिए। चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान में पशु पालकों को कार्रवाई से लेकर नियमों की हर बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। अभियान पूरा होने के बाद टीम रोड पर छुट्टा घूम रहे मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई व जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गए। नगर निगम पशु पालन विभाग इसका पूरा खाका तैयार कर चुका है। प्लान के तहत मवेशियों के पालकों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

कार्रवाई से पूर्व विभाग कर रहा जागरूक
नगर निगम पशु पालन विभाग शहर के अंदर मवेशियों को पालकर दूध का तबेला चलाने वालों पर शिकंजा कसने के प्लान में है। शहर के पुराने व विस्तारित क्षेत्र एरिया में कितने पशु पालक हैं इस बात का सर्वे शुरू कर दिया है। हालांकि सबसे पहले सर्वे का काम सिटी के अंदर ही किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस सर्वे के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में कितने पशु पालक और किस टाइप के हैं इस बात का पूरा ब्योरा अफसर तैयार करेंगे। हालांकि सर्वे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है।

तबेला संचालकों को किया जा रहा सूची बद्ध
बताते हैं कि चिन्हित एरिया व पशु पालकों खास कर तबेला चलाने वालों की रिपोर्ट को सूची बद्ध किया जाना शेष है। जितनी सूची बन गई है उसके आधार पर मोहल्लों में पशु पालकों को जागरूक करने का काम धीरे-धीरे चालू कर दिया गया है। तबेला चलाने वालों को बताया जा रहा कि वह मवेशियों को सड़कों एवं गलियों में यूं ही छुट्टा नहीं छोड़े। क्योंकि रोड पर घूमने वाले पाले गए इन मवेशियों के जरिए गंदगी की जाती है। यह गंदगी गोबर के रूप में सड़कों पर फैलता है। जिसे सफाई कर्मियों या फिर मशीन लगा कर साफ कराने पड़े हैं। इस साफ सफाई के काम पर प्रति दिन लाखों रुपये मशीन व कर्मचारियों की सैलरी आदि पर खर्च होते हैं। यह खर्च नगर निगम इस लिए करता है ताकि शहर स्वच्छ एवं सुंदर रहे व दिखाई दे।

खाका तैयार, नहीं सुधरे तो भरेंगे जुर्माना
5000
रुपये रोड पर छुट्टा घूम रही गाय पर है जुर्माना
2000
रुपये रोड पर घूम रहे गाय के बच्चे पर है जुर्माना
10000
रुपये रोड पर छुट्टा घूम रही भैंस पर है जुर्माना
5000