प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। कार में नीली बत्ती लगाकर रौब गालिब करना एक परिवार के लिए रविवार को मुसीबत का सबब बन गया। सिविल लाइंस पुलिस ने कार को रोका तो कार सवार लोगों के होश उड़ गए। उन्हें लगा कि नीली बत्ती का रौब काम कर जाएगा, मगर ऐसा हो नहीं सका, हालांकि मामला एक अफसर से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने जुर्माना तो नहीं किया, मगर चालक को नीली बत्ती उतारनी पड़ गई।

सिविल लाइंस में चला अभियान

रविवार को सिविल लाइंस में पुलिस ने लाल, नीली बत्ती, काली फिल्म और हूटर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। हनुमान मंदिर चौराहा पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामआश्रय यादव चेकिंग कर रहे थे, तभी अचानक लखनऊ के नंबर की एक कार जिस पर नीली बत्ती लगी थी, जाती हुई दिखी। पुलिस ने हाथ देकर कार को रोक लिया। पहले चालक ने कार मालिक का परिचय बताया। मगर इंस्पेक्टर रामआश्रय यादव के आगे चालक की दाल नहीं गली। जिस पर चालक ने खुद ही कार से नीली बत्ती उतार ली। पुलिस ने सिविल लाइंस में अभियान चलाकर चार वाहनों से काली फिल्म उतरवाई, जबकि दो वाहनों से नीली और लाल बत्ती उतरवाई गई। वहीं, दो वाहन से हूटर जब्त किया गया।

सिविल लाइंस में रविवार को काली फिल्म, हूटर और नीली लाल बत्ती लगे वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान अभी चलता रहेगा। लोगों से अपील है कि कानून का पालन करें, वरना सख्ती के साथ अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जाएगा।

रामआश्रय यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस