प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार सुबह से ही बारिश शुरू हुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने लगी। कसारी-मसारी, चकिया, करैलाबाग, करेली बी ब्लाक, गौस नगर, आजाद नगर, मलाकराज, ललित नगर, बघाड़ा, राजापुर, पत्रिका रोड समेत अन्य स्थानों पर जंपर उड़ गया। वहीं, सुलेमसराय, बमरौली गांव, नीमसराय में केबल बाक्स में खराबी आ गई। ग्रामीण इलाकों में फूलपुर, मऊआइमा, होलागढ़, सोरांव, कौडि़हार, बारा, घूरपुर समेत अन्य इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में तार गिर गए। इससे बिजली गुल हो गई। कर्मचारी इधर-उधर मरम्मत को दौड़ते रहे। जैसे-तैसे आपूर्ति तो बहाल की गई, लेकिन लाइन ट्रिप होने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
दिनभर परेशान रहे कीडगंज के लोग
गऊघाट उपकेंद्र से संबंधित कीडगंज इलाके के लोग दिनभर बिजली आपूर्ति लडख़ड़ाने से परेशान रहे। सुबह से लेकर रात दस बजे तक बिजली दो घंटे के लिए भी नहीं आई। आपूर्ति बहाल होते ही कहीं न कहीं गड़बड़ी हो जाती, जिस कारण सभी फीडरों को बंद करना पड़ता। इस कारण ट््यूबवेल भी नहीं चल सके और लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।