प्रयागराज (ब्यूरो)। सच्चा बाबा नगर निवासी दयाशंकर तिवारी के लड़के रामसखा तिवारी, राम शंकर तिवारी, लव कुश तिवारी और आशीष तिवारी उर्फ बबुआ घाट पर यजमानी का काम करते हैं। यजमान पर कब्जा करने को लेकर इस परिवार का पड़ोस में रहने वाले परिवार के साथ लम्बे समय से अदावत चली आ रही है। घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:30 बजे घटी। दयाराम तिवारी का चौथे नंबर का लड़का आशीष तिवारी उर्फ बबुआ गांव के ही समीप स्थित बगिया में खड़ा था। इसी दौरान हमलावरों ने फायरिंग करते हुए उसे दौड़ा लिए। आशीष तिवारी हमलावरों से बचने के लिए अपने घर की तरफ भागा। शोर मचाने पर उसका बड़ा भाई लव-कुश और रमाशंकर भी घर से बाहर निकल आये। तब तक हमलावरों ने दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ गोली मारकर आशीष की हत्या कर दी। इसके बाद हमलावरों ने लवकुश और रमाशंकर को भी गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे भाग निकले। ताबड़तोड़ गोली की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग इक_े हो गए।

सूचना पाकर पहुंची फोर्स
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने पीटने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स पहुंच गये। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया गया। घटना के बाद परिवार के लोग जिलाधिकारी के आने तक बॉडी को उठाने नहीं दे रहे थे। काफी देर के बाद अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

दान में मिला था पैसा
मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पूछताछ शुरू की तो बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच यजमानी को लेकर विवाद था। विवाद खत्म करने के लिए दिन बांट दिया गया था। उस दिन दान में मिलने वाले पैसे पर संबंधित तीर्थ पुरोहित का ही हक होता था। सोमवार को जिस पक्ष की बारी थी उसके स्थान पर दूसरे ने कर्मकांड पूरा कराया और दान का सामान अपने पास रख लिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मामला अरैली चौकी तक पहुंच गया था।

मृतक के भाई ने दर्ज कराया केस
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई राम सखा तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले हनुमान तिवारी और शिव प्रसाद तिवारी पुत्र संतोष तिवारी और उसके बहनोई सोरियाभीट निवासी राजा मिश्रा पुत्र लालचंद मिश्रा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। तीर्थ पुरोहितों के बीच पैसे के बंटवारे का विवाद सामने आ रहा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गयी हैं। शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सौरभ दीक्षित
एसपी यमुनापार