प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपीआरटीओयू में शुक्रवार को वाइस चांसलर प्रो। सत्यकाम के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रो पीके स्टालिन, प्रो श्रुति, प्रो एके मलिक, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ मुकेश कुमार मौर्य, अनुपम, अनुराग शुक्ला एवं आशुतोष कुमार मिश्रा समेत 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर ब्लड ग्रुप चेक कराया। बेली अस्पताल के हेमंत शुक्ला, डॉ संजू, अजय मिश्रा, संदीप मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, लवलेश शुक्ला, वीरेन्द्र तथा उपासना आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
युवाओं में एनीमिया से बचाव के उपाय सुझाए
जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र और जगत तारन गल्र्स कॉलेज के महिला सेल की ओर से शुक्रवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। युवाओं में एनीमिया और पोषण की समस्या पर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गयी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ। कचनार कुमार और आहार विशेषज्ञ कौसैन हफीज मुख्य वक्ता रहे। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो। नीलिमा मिश्रा ने स्वागत और प्रो जया कपूर ने विषय का परिचय दिया। डॉ। कचनार कुमार ने आसानी से अवशोषित होने वाले हेम आयरन और नॉन हेम आयरन के बीच अंतर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हेम आयरन मांस और पोल्ट्री उत्पादों में मौजूद होता है। नॉन हेम आयरन को भी शरीर द्वारा अवशोषित किया जा सकता है। कौसैन हफीज ने युवाओं को आयरन युक्त भोजन के महत्व के बारे में बताया। गुरपिंदर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन डॉ। रीना यादव ने किया।