प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एमएनएनआईटी के एनुअल इवेंट कलरव अविष्कार के चौथे दिन कैंपस में कई इवेंट हुए। जिनमें छात्र-छात्राओं ने अपने टैलेंट का जबरदस्त प्रदर्शन कर सबको सरप्राइज कर दिया। पूरे दिन के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों ने परिसर को कला और उत्साह से भर दिया। छात्रों ने कला, संगीत, नृत्य और थिएटर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बंद आंखों से किया कमाल
शुक्रवार को दिन की शुरुआत रंगसाजी के ब्लाइंड आर्ट कार्यक्रम से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने आंखों में पट्टी बांधकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ब्लाइंड आर्ट को देखने वालों की तादाद काफी थी। इसके बाद, ममेंटो विन्सी इवेंट का आयोजन हुआ, जहां नए कलाकारों को अपने अभिनव चित्रों और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस इवेंट में छात्रों ने अपनी व्यक्तिगत रचनाओं से कला की नई परिभाषाएं प्रस्तुत की।

हंसाकर किया लोटपोट
रंगमंच पर हास्यमंच कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्रों ने नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। इसके साथ ही प्रतिबिंब कार्यक्रम में छात्रों ने मोनो-एक्ट परफॉर्मेंस के जरिए अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन किया। द डार्करूम में छात्रों ने अपनी शॉर्ट फिल्म्स और बी-रोल प्रस्तुत किए। इस इवेंट ने फिल्म निर्माण की कला, सिनेमेटोग्राफी और कहानी कहने की विविध तकनीकों को शानदार तरीके से दर्शाया।

डांसर निकले टेक्नोक्रेट्स
शाम को राजमाटाज के रिवेल और वॉल्ट ऑफ डांस ने एमपी हॉल को नृत्य से सजा दिया। इन कार्यक्रमों ने नृत्य के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया और दर्शकों ने नृत्य के शानदार प्रदर्शन का आनंद लिया। कार्यक्रमों में पेश किए गए आधुनिक और पारंपरिक नृत्य शैलियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुनाद का रॉक्टेव कॉन्सर्ट में छात्रों ने संगीत से माहौल को और रोमांचक बना दिया। रात में प्रोनाइट्स में माही और प्रगति जैसे गायकों ने अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।