प्रयागराज (ब्यूरो)। रेल मंत्री का प्रयागराज आना प्रस्तावित है। उनके आने से दो दिन पहले हुई घटना से आला अधिकारियों के खलबली मच गई। इस घटना को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर आरपीएफ अधिकारियों के साथ रेलवे अफसर भी जायजा लेने के लिए पहुंच गए। प्राथमिक जांच के बाद रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल यह इलेक्ट्रिकल फाल्ट लग रहा था। दरअसल, फुटओवरब्रिज के नीचे हाई वोल्टेज तार गुजरा है। वहीं तार फुटओवरब्रिज पर उस स्थान टच हो गया। जहां तार टच हुआ वहीं पर झटके के साथ ब्लास्ट हुआ। जिससे लगी टाइल्स उखड़ गई। रेलवे के अफसरों ने बताया कि यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि पक्षियों के झुंड को अचानक बैठने के बाद उड़ जाने के चलते तार फुटओवरब्रिज के लोहे से टकरा गया। जिसके बाद यह धमाका हुआ।
मंत्री करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड एक नया फुटओवरब्रिज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। सात और आठ नंबर प्लेटफार्म के साथ अन्य प्लेटफार्मों को जोडऩे के लिए फुटओवरब्रिज (एफओबी) वन नाम से नया ब्रिज का निर्माण हो रहा है। यहां चढऩे और उतरने के साथ एक्सलेटर सीढ़ी बनाया गया। इस ओर चल रहा काम लगभग पूरा हो चुका है। इस फुटओवरब्रिज के साथ अन्य हो रहे निर्माणों का उद्घाटन रेल मंत्री को दो दिन बाद करना है। जिसके लिए रेलवे ने तैयारी तक पूरी कर ली है। बता दें कि इस फुटओवरब्रिज शुरू हो जाने यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही अन्य फुटओवरब्रिज का लोड भी कम होगा।
फौरन हो गया शट डाउन
सूत्रों की माने तो जैसे ही हाईवोल्टेज तार फुटओवरब्रिज के लोहे से टकराया तो वैसे ही ऑटोमेटिक शट डाउन हो गया। जिसके चलते हादसा होने से टल गया। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस ब्लास्ट से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सब कुछ ओके है और तैयारियां भी पूरी है।
सीओ ने भी किया निरीक्षण
धमाके की आवाज सुनकर रेलवे ही नहीं सिविल पुलिस भी एक्टिव हो गई। सूूचना पर पहुंचे सीओ सिविल लाइंस संतोष कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण कर रेलवे के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली।