प्रयागराज (ब्यूरो)। डाकघर अब मल्टी टास्किंग होते जा रहे हैं। इनमें रोजाना नई योजनाओं का समावेश किया जा रहा है। जिसके तहत अब आप यहां से ई स्टैंप भी खरीद सकते हैं और वह भी निर्धारित कीमत पर। हाल ही में डाक विभाग और स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इसकी पहल की गई है। ऐज ए पायलट प्रोजेक्ट इसको चलाया जा रहा है, भविष्य में इसे फुल फ्लैश बाकी डाकघरों में भी लागू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यह ई स्टैंप का काउंटर कचहरी डाकघर में चालू किया गया है।
निर्धारित मूल्य से अधिक हो रही थी वसूली
वर्तमान में कचहरी में ई स्टैंप की बिक्री होती है। इसके लिए दुकानों में भारी भीड़ लगती है। यही कारण है कि लंबे समय से मांग की जा रही थी कि कचहरी के डाकघर में ई स्टैंप की सुविधा प्रदान की जाए। यह भी शिकायत हुई थी कि कचहरी के कुछ वेंडर ओवर रेटिंग के जरिए ई स्टैंप बेच रहे हैं। इस पर भी रोक लगाई जानी थी। इन सब चीजों को देखते हुए कचहरी में यह व्यवस्था चालू की गई है। इसके लिए डाकघर में अलग से काउंटर बनाया गया है जहां पर लोग आकर आसानी से ई स्टैंप की खरीदी कर सकते हैं।
सिस्टम चेंज फिर भी समस्या जस की तस
पूर्व में कचहरी में मैनुअल स्टैंप मिलते थे। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से छपे छपाए स्टैंप लेते थे। फिर सरकार ने कागजों की बर्बादी पर रोक लगाते हुए ई स्टैंप की सुविधा शुरू कर दी। कचहरी में यह केंद्र बनाए गए हैं.् जहां पर आपको जरूरत के हिसाब से ई स्टैंप उपलब्ध हो जाएंगे। लेकिन फिर शिकयत आई कि ई स्टैंप के बदले में भी ओवर रेटिंग की जा रही है। जिस पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था की शुरुआत की गई है। अब कचहरी में भी एक अलग से काउंटर बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद अगर यह सफल रहा तो दूसरे डाकघरों में भी इसको फालो किया जाएगा। जिससे लोगों को कचहरी की भीड़ भाड़ और जाम से बचकर आसानी से ई स्टैंप की उपलब्ध हो सके।